Wednesday, 8 January 2025

ऑस्कर में पहुंची Laapataa Ladies, आमिर खान का सपना होगा पूरा

Laapataa Ladies : ‘ओ सजनी रे’ गाना तो याद ही होगा आपको और भला आप इस गाने को भूल भी…

ऑस्कर में पहुंची Laapataa Ladies, आमिर खान का सपना होगा पूरा

Laapataa Ladies : ‘ओ सजनी रे’ गाना तो याद ही होगा आपको और भला आप इस गाने को भूल भी कैसे सकते हैं। आखिर इस गाने से ‘फूल’ और ‘दीपक ‘का जो अनोखा किस्सा जुड़ा हुआ है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं हम बात कर रहे हैं ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की जिसकी कहानी ने हम सबको को एक ऐसी कहानी से रुबरू कराया था जिसमें किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए दूरियां मायने नहीं रखती है। साथ ही समाज के सामने महिलाओं की पहचान को लेकर भी एक बेहतरीन मैसेज दिया था। Laapataa Ladies इस साल की स्लीपर हिट्स फिल्मों में रही जिसने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सजा लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी फिल्म Laapataa Ladies ने अब ऑस्कर (Oscar) की रेस में एंट्री मार ली है।

जनता के सामने परोसा था एक अलग किस्सा

मशहूर एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies को मार्च में सिनेमाघरों में उतारा गया था। जिसने जनता को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इसके अलावा समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ सवाल उठाती ये फिल्म इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक भी बन गई है। फिल्म का क्रेज लम्बे समय तक तो दर्शकों के सिर छाया ही रहा, इसके अलावा जनता की ये ख्वाहिश भी थी कि ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए। आखिरकार दर्शकों की ये डिमांड पूरी हो ही गई। ऑस्कर 2025 में ‘लापता लेडीज’ भारत को री-प्रेजेंट करेगी। एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटिगरी के लिए ‘लापता लेडीज’ को सर्वसम्मति से चुना गया।

Laapataa Ladies को मिली थी जबरदस्त तारीफें

बता दें कि पिछले साल किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की पहली स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां से फिल्म को भर-भरकर तारीफें मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया। इस फिल्म के लिए एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की गई। इसके अलावा लोगों ने समाज के सामने इस तरह का किस्सा परोसने के लिए  किरण राव की भी खूब सराहना की थी।

Aamir Khan के पंखों को मिलेगी नई उड़ान ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Laapataa Ladies को आमिर खान जैसे सुपरस्टार के प्रोडक्शन में बनाया गया है। उनकी एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है जिसे इंडिया की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया गया है। इससे पहले आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी ‘लगान’, तारे जमीं पर’ और ‘पीपली लाइव’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं।

सल्लू मियां के बॉडीगार्ड शेरा का अंदाज सोशल मीडिया पर छाया, यूजर्स कह रहे…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post