Lock Upp- दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। लंबे समय से प्रतीक्षित रियलिटी शो ‘Lock Up’ का आगाज हो चुका है। इस रियलिटी शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया है। MX player पर शुरू हुए इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट कर रही है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस में बने इस शो को रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के थीम पर तैयार किया गया है। शो की ओपनिंग सेरेमनी में कंगना रनौत ने बहुत ही बेबाक अंदाज से शुरुआत की। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ओपनिंग सेरेमनी का महत्वपूर्ण हिस्सा रही। शो के पहले एपिसोड में रवीना को जेलर के रूप में देखा गया।
ये सेलिब्रिटीज शो के कंटेस्टेंट के रूप में आएंगे नजर-
कंगना रनौत के शो ‘Lock Upp’ में जो सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाले हैं, उनमें मुनव्वर फारूकी (Munvvar Farukhi), करणवीर वोहरा (Karanveer Bohra), पूनम पांडे (Poonam Pandey), बबीता फोगाट (Babita Phogat), निशा रावल (Nisha Rawal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), स्वामी चक्रपाणि (Swami Chakrapani) , सारा खान (Sara Khan) और साइशा शिंदे (Saisha Shinde) का नाम सामने आया है। 10 हफ्ते के लिए इन सेलिब्रिटीज को कंगना की जेल में कैद रहना पड़ेगा।
मीडिया ट्रायल के बाद सेलिब्रिटीज को मिली जेल में एंट्री –
शो लॉक अप में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाले सेलिब्रिटीज को जेल में बंद होने से पहले मीडिया ट्रायल से गुजरना पड़ा और मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।
क्या है शो लॉकअप का कॉन्सेप्ट और किस किस सजा से गुजरना पड़ेगा कंटेस्टेंट को –
कंगना रनौत के शो लॉकअप का कांसेप्ट अन्य रियलिटी शोज से बिलकुल अलग है। इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अत्याचारों का सामना करना पड़ेगा। कंटेस्टेंट को अपने डार्क सेक्रेट साझा करने पड़ेंगे जिसका इस्तेमाल शो में आगे कभी भी किया जा सकता है। कंगना की जेल में बंद कंटेस्टेंट को गलती करने पर अलग अलग सजा दी जाएगी जो देखने में काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है।
होस्ट के रूप में कितनी सफल कंगना –
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। ऐसे में एक होस्ट के रूप में कंगना से बहुत सी उम्मीदें जुड़ी हुई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कंगना इन उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है। हालांकि शो के पहले एपिसोड में कंगना दर्शकों की उम्मीद के अनुरूप कुछ खास खरी नहीं उतरी हैं।
दर्शक इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है खासतौर से बिग बॉस को चाहने वाले ने इस शो को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि शो आगे चलकर कितना सफल होगा यह कहना काफी कठिन है। चूंकि बिग बॉस को नेशनल टेलीविजन पर प्रसारित किया जाता है, जबकि यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया है। ऐसे में इसकी टीआरपी पर कुछ ना कुछ असर देखने को अवश्य मिलेगा।