Thursday, 26 December 2024

काजोल और प्रभु देवा की खूंखार एक्टिंग से थर्राए दर्शक, धांसू है ट्रेलर

Maharagni: Queen of Queens  : इन दिनों बॉलीवुड को तमाम फिल्में देने वाली काजोल और मशहूर एक्टर, डांसर प्रभु देवा…

काजोल और प्रभु देवा की खूंखार एक्टिंग से थर्राए दर्शक, धांसू है ट्रेलर

Maharagni: Queen of Queens  : इन दिनों बॉलीवुड को तमाम फिल्में देने वाली काजोल और मशहूर एक्टर, डांसर प्रभु देवा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ (Maharagni: Queen of Queens) के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का धाकड़ टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें काजोल और प्रभु देवा (Kajol and Prabhu Deva) अपनी एक्टिंग से आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर में काजोल और प्रभु देवा का खूंखार अंदाज लोगों के दिल में खौफ जगाता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद Maharagni: Queen of Queens को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेसब्र होते जा रहे हैं।

Maharagni: Queen of Queens 

तेलुगु फिल्ममेकर चरण तेज उप्पलापति के डायरेक्शन में बन रही पहली बॉलीवुड फिल्म महारागनी (Maharagni) को लेकर खूब चर्चाएं चल रही है। फिल्म में काजोल और प्रभुदेवा 27 साल बाद बड़े स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में मंगलवार (28 मई) को फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है। आपने अक्सर काजोल और प्रभु देवा को सॉफ्ट किरदार निभाते हुए देखा होगा लेकिन इस फिल्म में आप काजोल और प्रभु देवा का खूंखार किरदार देखने वाले हैं।

दर्शकों का कांपा रूह

फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ की पहली झलक ने दर्शकों के दिल में खौफ पैदा कर दी है। टीजर में काजोल की खूंखार एंट्री ने एक अलग कहानी गड़नी शुरू कर दी है। फिल्म की झलक सामने आते ही लोग ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और दोनों सितारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। काजोल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Maharagni: Queen of Queens की पहली झलक शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘इसलिए इसे आप लोगों के साथ शेयर करने को लेकर उत्साहित हूं। महारागनी यानी रानियों की रानी। जरा ठहरिए और आप भी इसका मजा लीजिए, उम्मीद है कि आप लोगों को ये पसंद आएगा। तेज उप्पलपति द्वारा निर्देशित।’ इस झलक को देखकर लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं। लोगों ने कहा है, अब इस फिल्म के लिए इंतजार करना मुश्किल हो रहा। कुछ लोगों ने काजोल की तारीफ करते हुए वंडर वुमन पावर लिखा है। काफी लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर मूवी करार दे दिया है।

Maharagni: Queen of Queens कब रिलीज होगी?

Maharagni: Queen of Queens फिल्म के इस टीजर में नसीरुद्दीन शाह की झलक भी है। काजोल की धांसू एंट्री होते ही काजोल डायलॉग पर डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही है। फिल्म का डायलॉग ‘पावर मांग कर नहीं ली जाती, छीनकर ली जाती है।’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। काजोल की एंट्री होने के बाद वो गुंडों के साथ दो-दो हाथ करती नजर आती हैं। ये पूरा सीन दुर्गा पूजा के बैकग्राउंड के साथ है। वो गुंडों को पहले हाथों से ही पीटती हैं फिर तलवार उठाकर भिड़ जाती हैं।

‘देख रहे हो विनोद’ फुलेरा गांव के पंचायत में दिखे कई नए चेहरे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post