Thursday, 24 April 2025

ब्लू ड्रम पर बने फनी वीडियोज़ और गाने देख भड़की मनीषा रानी, कहा- “ये बेहद शर्मनाक है”

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे एक गंभीर मामले को लेकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम और…

ब्लू ड्रम पर बने फनी वीडियोज़ और गाने देख भड़की मनीषा रानी, कहा- “ये बेहद शर्मनाक है”

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे एक गंभीर मामले को लेकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी ने अपनी नाराज़गी जाहिर की है। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक नीले रंग के ड्रम में मृतक की बॉडी मिलने की खबर थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस संवेदनशील और भयावह घटना को मज़ाक का विषय बनाते हुए कुछ कंटेंट क्रिएटर्स ने ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो और म्यूजिक बना डाले।

इस ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीषा रानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि किसी की मौत के साथ इस तरह का मज़ाक करना न केवल अमानवीय है, बल्कि समाज की गिरती सोच को भी दर्शाता है।

“इसे कंटेंट नहीं कहते, ये संवेदनहीनता है”-मनीषा रानी

मनीषा ने कहा, “सोशल मीडिया आज एक मज़बूत माध्यम है, लेकिन जब इसका इस्तेमाल इस तरह के संवेदनहीन और अपमानजनक चीज़ों के लिए किया जाता है, तो वाकई शर्म आती है। ब्लू ड्रम पर गाने और वीडियो बना रहे लोगों को शर्म आनी चाहिए। ये किसी की जिंदगी का दर्द है, कोई जोक नहीं।”

उन्होंने विशेष रूप से एक भोजपुरी गाने का भी जिक्र किया, जो इस घटना को लेकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस गाने को देखकर वह स्तब्ध रह गईं और उन्होंने अपील की कि लोग इस ट्रेंड को आगे न बढ़ाएं।

देखें वीडियो:

फैंस ने भी जताया समर्थन

मनीषा की इस बात को सोशल मीडिया पर उनके फैंस और अन्य यूज़र्स का भी समर्थन मिला। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि ऐसी घटनाओं पर फनी कॉन्टेंट बनाना बेहद असंवेदनशील और निंदनीय है।

कौन हैं मनीषा रानी?

मनीषा रानी बिहार की रहने वाली एक डिजिटल क्रिएटर और एंटरटेनर हैं, जिन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2’ में अपनी भागीदारी के बाद व्यापक लोकप्रियता हासिल की। उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं। अपनी एनर्जी, मज़ाकिया अंदाज़ और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने की आदत के कारण वह युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं।

‘Bhool Chuk Maaf’ Trailer: प्यार, धोखा या माफ़ी? राजकुमार राव की शादी में छुपा है बड़ा राज! देखें वीडियो

Related Post