Tuesday, 28 January 2025

सपना चौधरी को टक्कर देती मुस्कान बेबी, अपनी कातिल अदाओं से मंच पर उड़ाया गर्दा

Muskan Baby Dance : हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Dance Queen Sapna Chaudhry) के ठुमकों से लोगों का दिल…

सपना चौधरी को टक्कर देती मुस्कान बेबी, अपनी कातिल अदाओं से मंच पर उड़ाया गर्दा

Muskan Baby Dance : हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Dance Queen Sapna Chaudhry) के ठुमकों से लोगों का दिल फिसलाने वाली बात किसी से नहीं छुपी है। अपने अंदाज से सबको पागल बनाने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhry) को भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। ऐसे में इन दिनों हरियाणा की ही एक ओर मशहूर डांसर मुस्कान बेबी (Famous Dancer Muskaan Baby) चर्चाओं में बनी हुई है। जो मंच पर अपने डांस से गर्दा उड़ाती हुई अपने जबरदस्त डांस से लोगों को कायल कर रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) अपने लटकों-झटकों से जबरदस्त पॉपुलैरिटी (Popularity) कमा रही हैं।

Muskan Baby Dance

सपना चौधरी का अंदाज-ए-हुस्न किसी से नहीं छुप सका है। अपने डांस से सबका दिल धड़काने वाली सपना चौधरी का हर कोई दीवाना है। ऐसे में सपना चौधरी को टक्कर देती हुई हरियाणा की उभरती डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) अपने डांस के अंदाज से तहलका मचाती दिख रही है। मुस्कान चौधरी का डांस देखकर अच्छे-अच्छे लोग अपना आपा खो देते हैं। सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) के फॉलोवर्स की लम्बी लाइन लग गई है जिसके करण दिन-ब-दिन मुस्कान बेबी की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है।

सपना चौधरी को छोड़ देगी पीछे?

मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) अपने डांस से लोगों को लगातार दीवाना बनाती जा रही है। उनके फैंस फॉलोवर्स में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में हर कोई मुस्कान बेबी (Muskan Baby) के लटकों-झटकों का दीवाना होता जा रहा है। मुस्कान की अदा देखकर दर्शक उन पर अपना जान छिड़कने को तैयार हैं। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का डांस देखने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है जिन्हें संभालना मुश्किल होता जा रहा है। उनका डांस और लोगों की उम़ती भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि मुस्कान बेबी बेहद जल्द सपना चौधरी को पीछे छोड़ने वाली है।

काले सूट में उडाया गर्दा

मुस्कान बेबी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मुस्कान काले रंग का सूट सलवार पहने अपनी अदा बिखेरती नजर आ रही है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby) के डांस वीडियो (Dance Video) का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में मुस्कान बेबी का हाल ही में यूट्यूब (You Tube) पर एक वीडियो खूब आग लगा रहा है जिसमें मुस्कान बेबी को ‘तेरी नचाई नाचू सू’ में स्टेज पर गर्दा उड़ाते हुए देखा जा सकता है। यकीनन मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और लगातार व्यूज (Views) का सिलसिला जारी है। मुस्कान बेबी का ये डांस वीडियो हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। व्यूज का बढ़ता सिलसिला देखकर ऐसा लगता है कि बेहद जल्द मुस्कान बेबी सपना चौधरी को पीछे छोड़कर हर भारतीय के दिल में राज करने वाली हैं।

सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से बिहार में बवाल मचाया,फौजी फौजन 2 से ढ़ाया कहर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post