Noida : नोएडा । नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित नोएडा मीडिया क्लब में वेब सीरीज ‘झोलाछाप’ की स्टार कास्ट पहुंची। जिसमें फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन मुस्ताक खान, चितरंजन त्रिपाठी और महक मनवानी सहित सीरीज के निर्देशक ज्योति प्रकाश भी पहुंचे।
सीरीज के बारे में बताते हुए निर्देशक ने कहा कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। देश में नीम हकीम और झोलाछाप डॉक्टर गांवों और छोटे कस्बों में जागरूकता की कमी का किस तरह फायदा उठाते हैं ,उसी पर आधारित हास्य और व्यंग की ये सीरीज उड़ीसा की एक सच्ची घटना से प्रेरित है।
अभिनेत्री महक मनवानी ने बताया कि वे सीरीज में गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की भूमिका में है। गांव के लोगों में सरकारी अस्पताल के प्रति जो अविश्वास और झोलाछाप डॉक्टर के प्रति जो विश्वास है। उसको लेकर हादसे और व्यंग से संदेश देने की कोशिश की गई है।
फिल्म में प्रभाकर शर्मा,लवकुश कुंडू,जय दा, कादियान, शालिनी मिश्रा, मदनलाल आजाद, जसपाल कौर और चंदन मेहता आदि कलाकारों ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं।