FIR On Poonam Pandey : अपनी मौत की झूठी खबर फैलना अब एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को भारी पड़ता नजर आ रहा है। 2 फरवरी को पूनम पांडे की मौत की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन अगले दिन (3 फरवरी) को पूनम पांडे ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर सभी को बताया की वह जिंदा है और उन्होंने लोगों को सर्वाइकल कैंसर से जागरूक करने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। लेकिन पूनम पांडे के जागरूकता फैलाने का तरीका अब उन पर ही भारी पड़ गया है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर करने की बात कही है।
अब पूनम के खिलाफ होगी FIR दर्ज
पूनम पांडे पर केस करने को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का कहना था कि पूनम पांडे ने जो मौत का फेक पीआर स्टंट किया है, वो बहुत गलत है। सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता पैदा करने की आड़ में उन्होंने जो सेल्फ प्रमोशन किया है। वो स्वीकार्य नहीं है। इस तरह की न्यूज के बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लोग मौत की खबर पर यकीन करने में संकोच करेंगे। पीआर के लिए कोई भी इंडस्ट्री का व्यक्ति इस हद तक नहीं गिरेगा। पूनम पांडे की मैनेजर ने भी एक्ट्रेस की मौत की खबर को झूठा बताया है। ऐसे में पूनम पांडे और उनकी मैनेजर के खिलाफ एफआईआर (FIR) होनी चाहिए जो अपने पर्सनल मुनाफे के लिए इस तरह मौत की खबर पर ढोंग कर रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री और पूरे नेशन ने पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी थी। सबका इस तरह से अपमान करना सही नहीं है, इसलिए एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई
दरअसल 2 फरवरी को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर उनकी टीम की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया था। जिसमें बताया गया था की एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई है। जिसपर सभी ने शौक जताया था। लेकिन इसके अगले ही दिन पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ बैठी नजर आईं। अपने वीडियो में पूनम पांडे ने कहा कि “मैं जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए यह नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।” इस वीडियो के आने के बाद से लोगों में पूनम पांडे को लेकर गुस्सा बढ़ा गया है। जिस वजह से अब उनपर FIR भी दर्ज हो सकती है।
पब्लिसिटी स्टंट निकली पूनम पांडे की मौत, FIR दर्ज करने की मांग
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।