Monday, 17 February 2025

Rajnikanth’s Jailer: क्यों अब तक बरकरार है रजनीकांत का क्रेज़, गदर 2 और OMG 2 से पहले आ रही है जेलर

  Rajnikanth’s Jailer: 10 अगस्त को भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म ‘जेलर’ के साथ दो साल बाद बड़े…

Rajnikanth’s Jailer: क्यों अब तक बरकरार है रजनीकांत का क्रेज़, गदर 2 और OMG 2 से पहले आ रही है जेलर

 

Rajnikanth’s Jailer: 10 अगस्त को भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म ‘जेलर’ के साथ दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज से पहले साउथ में फेस्टिवल जैसा माहौल है। जगह-जगह पर रजनीकांत के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनका दूध से अभिषेक किया जा रहा है। तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने इस अवसर पर छुट्टी घोषित कर दी है। कई जगह कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी जा रही है।

फिल्म को लेकर मारामारी का माहौल

5 अगस्त से ‘जेलर’ मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और बुकिंग शुरू होते ही तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के काफी सारे शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए। ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक में टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत 5000 तक वसूली जा रही है। फैंस भी इस मूवी को देखने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

सुपरहिट होना तय माना जा रहा है

इस फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इससे जबरदस्त कमाई की उम्मीद है। एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। वीकेंड पर और फेस्टिवल के दौरान इसमें और भी उछाल आने की उम्मीद की जा रही है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म के 35 करोड़ से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एडवांस बुकिंग से ही ‘जेलर’ ने दुनियाभर से 122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ‘जेलर’ ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में भी एडवांस बुकिंग से जबरदस्त कमाई कर ली है। देश और विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ‘जेलर’ से पहले दिन दुनिया भर में 70 से 80 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।

Rajnikanth's Jailer
Rajnikanth’s Jailer

इन बड़ी फिल्मों से है टक्कर

रजनीकांत की फिल्म का दुनियाभर में जो क्रेज है, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में गदर-2 और OMG-2 भी रिलीज हो रही हैं। लेकिन जेलर की एडवांस बुकिंग इन दोनों फिल्मों से कई गुना ज्यादा है। ‘जेलर’ फिल्म का बजट 225 करोड़ का है। जिसमें से 72 साल के सुपर स्टार रजनीकांत ने 110 करोड़ रुपए अपनी फीस के रूप में लिए हैं।

ये कलाकार दिखेंगे मुख्य भूमिका में

रजनीकांत और तमन्ना भाटिया के अलावा जेलर में जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, योगी बाबू और विनायक मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपर स्टार शिव राजकुमार इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं।

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 को मिले पांच फाइनलिस्ट, एक सदस्य घर से बेघर

Related Post