Tuesday, 28 January 2025

‘द क्रू’ फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, पहली बार एक साथ नज़र आएंगी ये हसीनाएं

तीनों एक्ट्रेसेज ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक झलक भी दी है। जिसे देखकर फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं

‘द क्रू’ फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, पहली बार एक साथ नज़र आएंगी ये हसीनाएं

The Crew Release Date : बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाएँ करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने सुबह-सुबह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। लम्बे समय के इंतजार के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ को आखिर रिलीज डेट मिल ही गई। तीनों एक्ट्रेसेज ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक झलक भी दी है। जिसे देखकर फैंस ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। तीनों की अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ को लम्बे समय के बाद रिलीज डेट मिल गई है। तीनों एक्ट्रेसेज ने ‘द क्रू’ का टीजर दर्शकों के साथ शेयर किया है साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म की एक झलक भी दी है। ‘द क्रू’ फिल्म टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक ही इसकी जान है।

The Crew Release Date

दरअसल टीजर की शुरुआत प्लेन्स के उड़ने और एक्ट्रेसेज के नाम रिवील होने से होती है। प्लेन के कैप्टन रिलीज हुई वीडियो में अनाउन्समेंट करते सुनाई दे रहे हैं जिसमें वो ये कहते हैं, ‘देवियों और सज्जनों मैं आपका कैप्टन बात कर रहा हूं। आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है। हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा। लेकिन आप सभी से एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइट बांध लें ताकि दिल बाहर ना गिर जाए।’ जिसके बाद करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एयरहोस्टेस की यूनिफॉर्म में दिखाई देती हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘चोली के पीछे क्या है गाने का म्यूजिक चलता है।’ तीनों एक्ट्रेसज के चलने के स्टाइल से ही आप पता लगा सकते हैं कि इस फिल्म में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। वहीं अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट का भी ऐलान भी किया गया है। दरअसल यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है।

क्या है कहानी

अगर बात करें ‘द क्रू’ फिल्म की कहानी की तो रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म तीन हार्ड वर्किंग महिलाओं पर आधारित है जो एयरलाइन इंडस्ट्री का हिस्सा होती हैं और अपने करियर में बेस्ट करने की पूरी कोशिश करती हैं। पूरी जर्नी के दौरान तीनों महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। एक समय के बाद तीनों की किस्मत उन्हें मुश्किल सिचुएशन में फंसा देती है, जिसके कारण वो झूठ के जाल से खुद को घिरा हुआ पाती हैं।

तीनों एक्ट्रेसज की एक साथ पहली फिल्म है ‘द क्रू’

दरअसल इस फिल्म में आप करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन को बड़े पर्दे पर एक साथ पहली बार देखेंगे जो फैंस के लिए सचमुच एक बड़ी खुशखबरी है। फिल्म में तीनों एक्ट्रेस के साथ पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एकता कपूर, शोभा कपूर, रिया कपूर सहित अनिल कपूर भी स्पेशल अपीयरेंस करते दिखाई देंगे। ‘द क्रू’ की कहानी निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखी है। फिल्म के निर्देशक राजेश कृष्णन हैं।The Crew Release Date

चौंकाने वाली खबर : अपनी बोल्डनेस से सुर्खियां बटोरने वाली विवादित एक्ट्रेस पूनम पांडेय की मौत

Related Post