टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता मॉडल ऑफ कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की आज दोपहर रहस्यमई तरीके से मौत हो गई। अंधेरी स्थित अभिनेता के घर के बाथरूम में इनकी लाश मिली। आदित्य सिंह राजपूत के दोस्त ने सबसे पहले उन्हें अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में गिरा पाया। बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से इनका दोस्त इन्हें अस्पताल ले गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अभिनेता की मौत के पीछे ड्रग्स की ओवरडोज हो सकती है।
टीवी के जाने-माने अभिनेता थे आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput)-
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की टेलीविजन इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान थी बतौर मॉडल अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कुछ टीवी शो के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया। यह ब्रांड पॉप कल्चर के कास्टिंग डायरेक्टर थे जो इंडस्ट्री में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को लांच कर चुके हैं। रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से इन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी। टेलीविजन जगत के एक पॉपुलर अभिनेता की अचानक हुई मौत से टीवी तथा फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।