Thursday, 26 December 2024

सोनू सूद को मिल चुके हैं कई बड़े ऑफर, ठुकराने को लेकर किया खुलासा

Sonu Sood : कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद (Sonu Sood) आज करोड़ों के दिल में…

सोनू सूद को मिल चुके हैं कई बड़े ऑफर, ठुकराने को लेकर किया खुलासा

Sonu Sood : कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद (Sonu Sood) आज करोड़ों के दिल में बसते हैं। हाल ही में सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल सोनू सूद ने बताया कि, उन्हें सीएम और डिप्टी सीएम जैसे बड़े पदों के ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे आने वाले सोनू सूद को देश का बच्चा-बच्चा जानता है। उनका मददगार अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है जिसके लिए लोग उन्हें खूब सारा प्यार भी करते हैं। कोरोना काल के दौरान सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और लोगों की मदद करने में दिन रात एक कर दी। ऐसे में सोनू सूद को उनकी संपत्ति तक गिरवी रखनी पड़ी लेकिन उन्होंने फिर भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखा। आज भी अगर कोई मदद के लिए सोनू सूद का दरवाजा खटखटाता है तो वो उन्हें खाली हाथ नहीं भेजते। बहरहाल सोनू सूद ने इन दिनों एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें सीएम और डिप्टी सीएम का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने ये ऑफर लेने से साफ मना कर दिया।

कई नेताओं के आ चुके हैं कॉल

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बताया कि, उन्हें कई बड़े नेताओं ने उनसे राजनीति में शामिल होने के लिए संपर्क किया था। सोनू ने बताया कि, “मुझे सीएम बनने का भी ऑफर मिला था और जब मैंने इसे ठुकरा दिया, तो मुझसे कहा गया कि डिप्टी सीएम बन जाओ। बहुत बड़े लोग थे जिन्होंने मुझसे राज्यसभा की सदस्यता तक की पेशकश की। इस ऑफर को लेकर सोनू कहते हैं कि, आपको पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हो जाती है और जिंदगी में आप ऊपर उठने लगते हो। लेकिन जितनी ज्यादा ऊंचाई पर जाएंगे, वहां ऑक्सीजन का लेवल कम होता है। हम ऊपर उठना चाहते हैं, ये ठीक है लेकिन हम वहां कितनी देर टिके रह सकते हैं। कई लोगों ने मुझसे कहा कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार इन ऑफर्स का सपना देख रहे हैं और तुम इसे मना कर रहे हो।”

सोनू सूद राजनीति से नहीं रखना चाहते

सोनू सूद ने राजनीति में नहीं आने के कारण का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “राजनीति में लोग दो वजहों से आते हैं या तो पैसा कमाने या तो सत्ता के लिए और मुझे इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है। अगर लोगों की मदद करने की बात है तो वो मैं पहले से ही कर रहा हूं। अभी मुझे मदद के लिए किसी को कुछ पूछने की जरूरत नहीं है, कोई जाति, धर्म, भाषा बिना किसी भेद के मैं मदद करता हूं। लेकिन राजनीति में आने के बाद मुझे किसी के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा, और मेरी स्वतंत्रता खो जाएगी मुझे इस बात का डर लगता है।” Sonu Sood

‘मुफासा’ की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, ‘पुष्पा 2’ का जलवा भी पड़ा फीका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post