Friday, 29 November 2024

The Last Of Us (TV Series) : HBO की अगली बड़ी हिट साबित हो सकती है यह टीवी सीरीज़

The Last Of Us (TV Series) गेम और सिनेमा का एक मिला-जुला रूप है जिसे आप एक सिनेमेटिक गेम का…

The Last Of Us (TV Series) : HBO की अगली बड़ी हिट साबित हो सकती है यह टीवी सीरीज़

The Last Of Us (TV Series) गेम और सिनेमा का एक मिला-जुला रूप है जिसे आप एक सिनेमेटिक गेम का नाम भी दे सकते हैं। एक वीडियो गेम का सिनेमा में रूपांतरण राइटर की कला को बखूबी दिखाता है। हाल ही में इस टीवी सीरीज के सीजन वन को देखने के बाद काफ़ी लोगों ने इसे सराहा है और एक्टर्स के साथ साथ इस कहानी को परदे पर उतारने के लिए पूरी टीम के काम की तारीफ भी की है।

 

क्या है The Last Of Us (TV Series) की कहानी का सार?

इस टीवी सीरीज की कहानी में यह दर्शाया गया है कि साल 2003 में एक फंगस के प्रभाव से धरती पर मौजूद अधिकांश मानव एक भयानक राक्षस के रूप में बदल गए और उन्होनें धरती को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन करीब 20 सालों के बाद इस आपदा में जीवित बचने वाला Joel (Pascal) एक अनाथ लड़की Ellie ( Ramsay) के साथ अमेरिका की साथ में यात्रा करने पर मजबूर हो जाता है। सीरीज की शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों के मन में रोमांच बनाये रखने में यह कहानी कामयाब होती है।

ऐसा कहा जा सकता है कि जिस वीडियो गेम पर The Last Of Us (TV Series) आधारित है, अगर आपने उसे खेला है तो आप इससे कहीं ज्यादा कनेक्ट कर सकेंगे लेकिन टीवी सीरीज के निर्माता का कहना है कि आप यह जान पाने में शायद कामयाब नहीं हो पाएंगे कि आपके सामने कहानी में अगला क्या मोड़ आने वाला है।

The Last Of Us (TV Series) में दर्शाये गए Joel और Ellie के रिश्ते में ellie एक स्पार्क की तरह काम करती हैं जिनके किरदार को काफ़ी कोमल दिखाया गया है लेकिन वे पूरी सीरीज में Joel को यह याद दिलाती रहती हैं कि उन्होंने पिछले समय में क्या खोया है। नौ एपिसोडस के साथ मिलकर बनी यह रोमांचक सीरीज आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या वाकई में किसी गेम का इतना बेहतर रूपान्तरण हो सकता है।

Hrithik Roshan Ex Wife सुजैन खान ने खूबसूरत वीडियो शेयर कर ऋतिक को किया बर्थडे विश

Related Post