Thursday, 16 January 2025

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान, चोरी के इरादे से घर में घुसा था

Saif Ali Khan Attacked : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा…

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान, चोरी के इरादे से घर में घुसा था

Saif Ali Khan Attacked : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि चोरी के इरादे से आरोपी सीढ़ी के रास्ते घर में घुसा था। चोरी करने के दौरान सैफ अली खान से उसकी भिड़ंत हो गई। इस दौरान आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। मुंबई पुलिस ने बयान दिया है कि, सैफ अली खान के घर में घुसा बदमाश सैफ अली खान पर हमला करने के बाद सीढ़ियों के रास्ते भाग निकला।

ICU में शिफ्ट किए गए सैफ अली खान

मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने सैफ की मेड से भी पूछताछ की है वो भी हमले में घायल हुई हैं। बदमाश के हमले में घायल फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का ऑपरेशन करने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, सैफ अली खान की गर्दन और रीड की हड्डी के पास गहरी चोट आई है। सैफ अली खान की हालत स्थिर है लेकिन स्थिति को देखते हुए फिलहाल उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है।

सैफ अली खान की हेल्थ पर बड़ी अपडेट, गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गहरे जख्म

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post