Tuesday, 7 January 2025

छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई टी-सीरीज परिवार की ये बेटी

Tisha Kumar Died : बॉलीवुड से एक दूख भरी खबर सामने आई है। दरअसल एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा…

छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई टी-सीरीज परिवार की ये बेटी

Tisha Kumar Died : बॉलीवुड से एक दूख भरी खबर सामने आई है। दरअसल एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार दुनिया को अलविदा कह गई है। इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड मातम का माहौल है। टिशा कुमार 20 साल की उम्र में ही इस दुनिया से चली गई है। बताया जा रहा है कि टिशा कुमार का निधन 18 जुलाई को हुआ था, वह कैंसर की जंग हार गई थीं। खबरों के मुताबिक टिशा के कैंस का इलाज जर्मनी में चल रहा था। उन्होंने वहीं पर आखिरी सांस ली। टिशा 2 महीने बाद अपना 21 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली थी, लेकिन उससे पहले चल बसी।

टी-सीरीज ने जारी किया स्टेटमेंट

आपको बता देंं कि इस बारे में जानकारी देते हुए इंडिया के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट में कहा, ‘कृष्ण कुमार की बेटी, टिशा कुमार का एक बिमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया। ये हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है और हमारा विनम्र निवेदन है कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।’

कौन थीं टिशा कुमार?

आपको टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई, एक्टर कृष्ण कुमार तो जरूर याद होंगे। उन्होंने केवल 5 फिल्मों में ही काम किया, लेकिन 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बेवफा सनम’ बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी, और इसके गाने बहुत पॉपुलर रहे है। ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ इसी फिल्म का गाना था, जिसमें कृष्ण कुमार थे।

टिशा कुमार इन्हीं कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी तान्या सिंह की बेटी थीं। तान्या खुद भी एक्टर और सिंगर थीं.।उन्होंने फिल्म ‘आजा मेरी जान’ (1993) में कृष्ण कुमार के साथ ही एक्टिंग डेब्यू किया था। शुरुआती 2000 में उनका गाया गाना ‘वो बीते दिन’ बहुत पॉपुलर हुआ था। उनके पिता अजित सिंह कम्पोज थे और बहन नताशा सिंह भी एक्ट्रेस थीं। कृष्ण कुमार टी-सीरीज का काम भी देखते हैं और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार, टिशा के कजिन लगते थे।

बता दें कि 6 सितंबर 2003 में जन्मीं टिशा के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिलती। लेकिन वो अक्सर टी-सीरीज की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर नजर आती थीं।  30 नवंबर 2023 को वो रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ की स्क्रीनिंग पर नजर आई थीं।  इस इवेंट पर उन्हें पैपराजी के लिए पोज करती जरूर दिखती रहती थी। Tisha Kumar Died

हार्दिक पांड्या ने तलाक की खबरों पर लगाई मुहर, बताया अगत्सय रहेंगे किसके साथ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post