Vishal Bharadwaj Birthday: हिंदी फिल्मों को एक नया आयाम देने वाले विशाल भारद्वाज का आज जन्मदिन है। विशाल भारद्वाज का जन्म आज ही के दिन 4 अगस्त 1965 को बिजनौर जिले के एक गाँव में हुआ था। विशाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा से देश-विदेश में खूब नाम कमाया है और अपने काम से दुनियाभर में अपना लोहा भी मनवाया है। उन्हें नेशनल अवार्ड सहित देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं।
विशाल भारद्वाज ने इस फिल्मों से बनाई अलग पहचान
विशाल भारद्वाज ने जाने-माने फिल्मकार गुलजार जी की फ़िल्म माचिस के साथ बतौर संगीतकार अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। फ़िल्म में उनका संगीत काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने 1999 में गॉड मदर फ़िल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी जीता। बतौर निर्देशक उन्होंने मकड़ी नाम की फ़िल्म से अपने निर्देशन की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने कई चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया। जिनमें मकबूल, हैदर, ओंकारा, सात खून माफ जैसी कई चर्चित फिल्में शामिल हैं।
विशाल भारद्वाज इसके अतिरिक्त कमीने, इश्किया, मटरू की बिजली का मंडोला, डेढ़ इश्किया, कुत्ते, पटाखा, रंगून, एक थी डायन जैसी फिल्मों के साथ बतौर निर्माता, निर्देशक और संगीतकार जुड़े रहे। इस दौरान वो बतौर संगीतकार सत्या, चाची 420, हूतूतू, बेताबी आदि फिल्मों में भी संगीत देते रहे। उन्हें संगीत के लिए दूसरा नेशनल अवार्ड इश्किया के लिए मिला।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं विशाल
विशाल भारद्वाज न सिर्फ अच्छे संगीतकार और निर्देशक हैं, बल्कि वो गीतकार, निर्माता, पटकथा लेखक, गायक, कोरियोग्राफर भी हैं। इसके अलावा वो राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर भी रह चुके हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वो दिग्गज फिल्मकार गुलजार जी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में प्रसिद्धि भी उनके टीवी शोज जंगल बुक के लिए बनाए गए संगीत के जरिए ही प्राप्त की थी। फिल्मों में भी उनकी शुरुआत गुलजार साहब के साथ ही हुई थी।
Vishal Bharadwaj Birthday
विशाल पर रहा है साहित्य का प्रभाव
विशाल भारद्वाज की फिल्मों और जीवन पर साहित्य का काफी प्रभाव रहा है। उनकी अधिकांश फिल्में साहित्यिक कृतियों पर ही आधारित हैं। उन्होंने शेक्सपियर, रस्किन बांड की रचनाओं पर तो फिल्में बनाई ही हैं, साथ ही कनेडियन नाटक पर कमीने नाम की फ़िल्म भी बनाई है।
उनकी साहित्य पर बनाई गई फिल्मों में कई फिल्में शेक्सपियर की रचनाओं पर बनाईं गई है। इनमें मैकबेथ पर मकबूल, ओथेलो पर ओंकारा, हेमलेट पर हैदर जैसी फिल्में बनाईं। इसके अलावा उन्होंने रस्किन बांड की रचनाओं पर भी सात खून माफ्, द ब्लू अम्ब्रेला जैसी फिल्में बनाई हैं।Vishal Bharadwaj Birthday