भारत में iPhone 13 और iPhone 13 Pro सीरीज़ की गई लाॅन्च
नई दिल्ली: एप्पल (APPLE) ने मंगलवार को आईफोन (IPHONE 13) सीरीज लाॅन्च किया है। पिछले साल के आईफोन 12 (IPHONE…
Anzar Hashmi | September 24, 2021 7:35 AM
नई दिल्ली: एप्पल (APPLE) ने मंगलवार को आईफोन (IPHONE 13) सीरीज लाॅन्च किया है। पिछले साल के आईफोन 12 (IPHONE 12) के जैसे इस साल भी (IPHONE 13) के चार माॅडल – (IPHONE 13), (IPHONE 13 MINI), (IPHONE 13 PRO) और आई फोन प्रो मैक्स (IPHONE 13 PRO MAX) लॉन्च हुए हैं। इन चारों में समान स्क्रीन साइज़ (SMART SCREEN SIZE) और लगभग एक समान डिज़ाइन दिया है। नए आईफोन के कैमरों में काफी सुधार हुआ है और साथ ही बैटरी लाइफ में भी बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी द्वारा (CINEMATIC) सीनीमैटिक वीडियो रिकॉर्डिंग मोड (VIDEO RECORDING MODE) भी लाया गया है, जो वीडियोग्राफी (VIDEOGRAPHY) के लिए काफी अच्छा फीचर है। एप्पल के सभी नए आईफोन (IPHONE) बिल्कुल नए (A15 BIONIC) चिपसेट पर काम करते हैं और इसमें लेटेस्ट आईओएस (IOS 15) दिया गया है।
आईफोन 13 (IPHONE 13) और आईफोन 13 मिनी (IPHONE 13 MINI) तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में आईफोन 13 मिनी (I PHONE 13 MINI) 128GB की कीमत 69,900 रुपये, 256GB की कीमत 79,900 और 512GB की संभावित कीमत 99,900 रुपये होगी।
आईफोन 13 प्रो (IPHONE 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (IPHONE 13 PRO MAX) में 1(TB) टीबी तक का का स्टोरेज दिया जाएगा। आईफोन 13 प्रो (IPHONE 13 PRO) के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512GB स्टोरेज (STORAGE) वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये होगी।
आईफोन 13 सीरीज़ में मिल रहे धमाकेदार फीचर्स
सभी आईफोन (IPHONE) मॉडल (APPLE) के नए (A15 BIONIC) चिपसेट के साथ मिलते हैं जिसकी स्पीड काफी बेहतर है। कंपनी ने दावा किया है कि यह चिपसेट लीडिंग प्रतियोगियों की तुलना में 50 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। आईफोन 13 (IPHONE 13) और आईफोन 13 मिनी (I PHONE 13 MINI) में चार-कोर जीपीयू के साथ (A15) बायोनिक दिया गया है।
इस सीरीज में वीडियो मोड पर दिया जा रहा ध्यान
इन चारों का स्क्रीन साइज़ (IPHONE 12) मॉडल्स के समान दिया गया है। आईफोन 13 प्रो मैक्स (IPHONE 13 PRO MAX) के डिस्प्ले में पहले से बेहतर ब्राइटनेस दिया जाएगा, हालांकि केवल प्रो (PRO) और प्रो मैक्स (PRO MAX) मॉडल में ही Apple का प्रोमोशन (PROMOTION) 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर मिलता है। इन सभी फोन मेंअधिकतम एचडीआर (HDR) ब्राइटनेस 1200 units दिया जाएगी। इसके अलावा डॉल्बी विज़न, एचडीआर (HDR 10) और एचएलजी (HLG) भी सपोर्ट करता है।