गोल्ड लवर्स को मिला गोल्डन डिस्काउंट, पहली बार कीमतों में आई इतनी गिरावट

अगर आप सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए एकदम बेस्ट है। इन दिनों सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। गोल्ड 10,774 रुपये और चांदी 21,000 रुपये तक सस्ती हो चुकी है। यहां पढ़िए आज के ताजा भाव, MCX अपडेट और मार्केट में इतनी गिरावट आने का कारण।

गोल्ड प्राइस
सोने के दाम में आई भारी गिरावट
locationभारत
userअसमीना
calendar30 Nov 2025 09:43 AM
bookmark

अगर आप गोल्ड लवर हैं और इन दिनों सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय सोना खरीदना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। पिछले दो हफ्तों में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। त्योहारी और शादी के सीजन से पहले दोनों महंगी धातुओं में इस तरह की गिरावट खरीदारों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है। सोना-चांदी की कीमतें अपने हाई लेवल से काफी नीचे आ चुकी हैं जिससे खरीदारों के चेहरे खिल उठे हैं।

10,774 रुपये तक टूटी सोने की कीमत

हमेशा से ही सोना भारतीय घरों में इन्वेस्टमेंट और गहनों के रूप में सबसे अधिक खरीदा जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसकी कीमत में जो गिरावट देखने को मिली है वो खरीदारों के लिए बड़ा तोहफा है। 17 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹1,30,874 थी जबकि अब यही सोना ₹1,20,100 में मिल रहा है। यानी सोने की कीमत अपने हाई से करीब ₹10,774 नीचे आ चुकी है। MCX पर भी वायदा भाव में तेज गिरावट दर्ज की गई है। 17 अक्टूबर को दिसंबर एक्सपायरी का सोना ₹1,27,008 पर था जो अब गिरकर ₹1,21,038 रह गया है।

चांदी में आई जबरदस्त गिरावट

चांदी की कीमतों ने तो सोने के मुकाबले जैसे तेजी से गोता लगाया है। 17 अक्टूबर को 1 किलो चांदी की कीमत ₹1,69,230 थी जबकि हाल में यह ₹1,48,275 पर आ गई यानी सिर्फ दो हफ्तों में चांदी ₹20,955 रुपये सस्ती हो चुकी है। MCX पर भी चांदी का वायदा भाव लगभग हर सत्र में नीचे ही बंद हुआ है। हाई लेवल से तुलना करें तो चांदी लगभग ₹22,626 की गिरावट झेल चुकी है। यह गिरावट उन खरीदारों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो शादी-ब्याह या निवेश के लिए बड़ी मात्रा में चांदी खरीदने की सोच रहे हैं।

क्यों गिर रही है कीमतें?

बता दें कि, वैश्विक आर्थिक माहौल इस समय काफी उतार-चढ़ाव भरा है। डॉलर की मजबूती, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग की कमी और विदेशी निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली इन सभी कारणों ने मिलकर सोना-चांदी की कीमतों पर काफी दबाव बनाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिरती हैं तो भारतीय बाजार पर उसका सीधा असर देखने को मिलता है।

क्या अभी खरीदना फायदेमंद है सोना?

मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि, अगर आपका प्लान लंबे समय के लिए खरीदारी का है तो यह समय काफी अच्छा है। भारत में सोना-चांदी लंबे समय में हमेशा ही ऊपर जाते हैं। जिस तरह से इनकी कीमतें अपने पीक से नीचे आ गई हैं यह खरीददारों के लिए एक बढ़िया मौका है। त्योहारों के कारण आने वाले हफ्तों में मांग बढ़ेगी जिससे कीमतों में दोबारा तेजी भी देखी जा सकती है।

ज्वेलरी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट पूरे देश के लिए समान होते हैं लेकिन ज्वेलरी शॉप पर आपको 3% GST और मेकिंग चार्ज चुकाना पड़ता है। इसके कारण ज्वेलरी की अंतिम कीमत बढ़ जाती है। इसलिए ज्वेलरी खरीदते समय हमेशा हॉलमार्क की जांच करें और बिल जरूर लें ताकि भविष्य में एक्सचेंज या रीसेल के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। याद रखें सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इस तरह की बड़ी गिरावट बार-बार नहीं आती। अगर आप खरीदने की सोच रहे थे लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण रुक गए थे, तो यह सही वक्त है। 

अगली खबर पढ़ें

2026 में ये 10 बिजनेस चलेंगे सबसे तेज, घर से ही होगी करोड़ो की कमाई

अगर आप भी नौकरी की रेस से बाहर निकलकर खुद के बॉस बनने का सपना देख रहे हैं तो 2026 आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है। चलिए जानते हैं ऐसे 10 बिजनेस आइडिया जो सिर्फ मोबाइल और थोड़े से हुनर के दम पर आपको लखपति बना सकते हैं। ये बिजनेस ऐसे हैं जो आपको चंद महीनों में अमीर बना देंगे।

2026 के बेस्ट बिजनेस
2026 के लिए सबसे धांसू बिजनेस आइडियाज
locationभारत
userअसमीना
calendar07 Nov 2025 03:31 PM
bookmark

आज के जमाने में लोग किसी के दबाव में काम करना नहीं चाहते। हर कोई चाहता है कि वो खुद का बॉस हो। अगर आप नौकरी की रेस से निकलकर खुद के बॉस बनने का सपना देख रहे हैं तो 2026 आपके लिए एक गोल्डन चांस हो सकता है। आज के डिजिटल दौर में बिजनेस शुरू करना पहले से कहीं आसान हो गया है। बिजनेस शुरू करने के लिए अब न तो आपको बड़ी पूंजी की जरूरत होती है न ही किसी ऑफिस की क्योंकि आपके जेब में मौजूद एक स्मार्टफोन ही आपको तमाम तरह के आइडिया देकर आपका हुनर दुनियावालों के सामने दिखाने में मदद करता है।

घर बैठे ही कमा सकते हैं करोड़ों

आजकल ऐसे कई लोग हैं जो घर पर बैठकर ही लाखों रुपये कमा रहे हैं चाहे वो फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन टीचिंग या बेकिंग क्यों न हो। अगर आप भी कम निवेश (Investment) में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं ऐसे 10 बेहतरीन आइडियाज जो 2026 में आपको लखपति की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

होम-बेस्ड बेकरी (Home-Based Bakery)

अगर आप बेकिंग का शौक रखते हैं तो होमस बेस्ड बेकरी आपके लिए परफेक्ट आइडिया है। होम बेस्ड बेकरी स्टार्ट करके आप घर से केक, कुकीज और पेस्ट्री बनाकर बेच सकते हैं और सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा आप खास मौकों जैसे-बर्थडे, वेडिंग, फेस्टिवल्स पर कस्टम ऑर्डर लेकर अच्छा-खासा कमाई कर सकते हैं।

फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइन (Freelance Graphic Designing)

आज हर बिजनेस को आकर्षक डिजाइन की जरूरत होती है चाहे वो लोगो, ब्रोशर या सोशल मीडिया पोस्ट हों। इसके लिए आपको बस एक लैपटॉप और डिजाइन सॉफ्टवेयर जैसे-Canva या Photoshop की जरूरत होती है। उसके बाद आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स (Fiverr, Upwork) पर क्लाइंट ढूंढकर काम शुरू करना है। यह ऑप्शन आने वाले सालों में आपकी झोली में नोटों की गड्डी डालने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

कंसल्टेंसी सर्विस (Consultancy Services)

अगर आपके पास मार्केटिंग, एजुकेशन, फाइनेंस या एचआर के क्षेत्र का अनुभव है तो आप अपना कंसल्टेंसी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन वीडियो कॉल या सेशन के जरिए क्लाइंट्स को गाइड करना होता है। कंसल्टेंसी सर्विस कम निवेश और ज्यादा भरोसे वाला बिजनेस है जिससे बढ़िया पैसे कमाए जा सकते हैं।

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग (Freelance Content Writing)

आज के दौर में हर वेबसाइट और ब्रांड को एक अच्छे कंटेंट की जरूरत है जो कम समय में तमाम लोगों को अपने प्रोडक्ट की तरफ खींच सके। अगर आपको भी कंटेट लिखने का शौक है तो आप ब्लॉग, आर्टिकल, सोशल मीडिया पोस्ट या स्क्रिप्ट लिखकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अच्छी हिंदी या इंग्लिस लिखने की स्किल और लैपटॉप की जरूरत है फिर तो आप अपना एक अच्छा ब्रैंड तैयार कर सकते हैं।

होम ट्यूशन / ऑनलाइन कोचिंग (Home Tuition / Online Coaching)

अगर आपको पढ़ाना पसंद है तो होम ट्यूशन या ऑनलाइन कोचिंग का बिजनेस बिल्कुल रिस्क-फ्री और स्थायी है। इसके लिए आप घर से या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Zoom, Google Meet) के जरिए क्लासेस ले सकते हैं। आप किसी विषय, भाषा या स्किल जैसे-पब्लिक स्पीकिंग, डांस, म्यूजिक में भी कोचिंग दे सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

फिटनेस ट्रेनिंग / योग क्लासेस (Fitness / Yoga Classes)

लोग अब हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक हैं। अगर आप फिटनेस ट्रेनिंग या योग क्लासेस का शौक रखते हैं तो आपको घर या ऑनलाइन माध्यम से योगा या फिटनेस ट्रेनिंग क्लास शुरू करना चाहिए। बेसिक सर्टिफिकेट लेकर आप एक भरोसेमंद फिटनेस कोच बन सकते हैं और महीने का लाखों कमा सकते हैं।

होममेड हैंडीक्राफ्ट आइटम्स (Homemade Handicrafts)

अगर आपको कला और क्रिएटिविटी का शौक है तो होममेड हैंडीक्राफ्ट आइटम्स का बिजनेस आपके लिए शानदार ऑप्शन होने वाला है। आजकल लोगों के बीच होममेड आइट्म्स का अच्छा बोलबाला है। हर कोई होममेड आइट्म्स खरीदना चाहता है। इसके लिए आप ज्वेलरी, डेकोरेटिव आइटम्स, रजाई या पेंटेड गिफ्ट्स बनाकर मालामाल बन सकते हैं। बस आपको इतना ध्यान रखना है कि आपके होममेड आइट्म्स बाकी लोगों से अलग और खूबसूरत होने चाहिए। इन्हें आप Instagram, Etsy, Amazon Handmade जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management)

हर छोटा-बड़ा बिजनेस चाहता है कि उसकी सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ हो। अगर आपको Instagram, Facebook या LinkedIn की समझ है तो आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज करके अच्छी इनकम कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग या यूट्यूब चैनल (Blogging / YouTube Channel)

अगर आपकी किसी विषय में गहरी जानकारी है जैसे ट्रैवल, फूड, फैशन या एजुकेशन तो आप ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। इससे आपको AdSense, Sponsorship और Affiliate Marketing से आमदनी होगी।

फ्रीलांस वेब डेवलपमेंट (Freelance Web Development)

आज हर कंपनी को अपनी वेबसाइट चाहिए होती है। अगर आपको कोडिंग या वेब डिजाइनिंग की अच्छी नॉलेज है तो आप क्लाइंट्स के लिए वेबसाइट बनाकर अपनी किस्मत चमका सकते हैं। यह स्किल-बेस्ड बिजनेस है जिसकी डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती ही रहती है।

अगली खबर पढ़ें

Meta में हुआ बड़ा फेरबदल: विशाल शाह को मिली सबसे अहम जिम्मेदारी

Meta में हुआ बड़ा फेरबदल: विशाल शाह को मिली सबसे अहम जिम्मेदारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Oct 2025 11:50 AM
bookmark

मेटा (Meta) में एक और बड़ा बदलाव सामने आया है। कंपनी के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने भारतीय मूल के दिग्गज टेक लीडर विशाल शाह को कंपनी के AI डिवीजन की कमान सौंप दी है। यह फैसला सिर्फ एक प्रमोशन नहीं, बल्कि मेटा की नई तकनीकी दिशा का ऐलान माना जा रहा है। ज़ुकरबर्ग की इस नेतृत्व पुनर्गठन (Leadership Reshuffle) का मकसद है—कंपनी की रफ्तार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तेज़ लहर पर सवार करना।  Who is Vishal Shah

मेटा अब अपने मेटावर्स प्रोजेक्ट्स में AI को रोज़मर्रा के कामकाज (Daily Workflow) में गहराई से शामिल करने पर जोर दे रहा है, ताकि प्रोडक्टिविटी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सके। कंपनी का लक्ष्य साफ है—भविष्य के कार्यस्थल को AI से संचालित बनाना। ज़ुकरबर्ग को भरोसा है कि साल के अंत तक मेटा के ज्यादातर कर्मचारी AI टूल्स का सहज और सक्रिय रूप से उपयोग करने लगेंगे। यह बदलाव मेटा के बड़े निवेशों और प्राथमिकताओं में आए निर्णायक मोड़ को भी दर्शाता है।

यह भी पढ़े: हर महाद्वीप की सच्चाई, एक मंच पर – खबरों का नया ग्लोबल चेहरा

कौन हैं विशाल शाह?

विशाल शाह टेक इंडस्ट्री के अनुभवी और प्रोडक्ट इनोवेशन के जाने-माने नामों में से एक हैं। उनकी प्रोफेशनल यात्रा बताती है कि वे तकनीकी और रणनीतिक सोच दोनों में माहिर हैं। शाह ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कंप्यूटर साइंस और बिजनेस में डिग्री हासिल की है। 2004 में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत “Ready2” कंपनी में बतौर इंजीनियर की थी। इसके बाद उन्होंने Accenture में एनालिस्ट के रूप में काम किया। 2005 से 2013 तक उन्होंने Turn Inc. में सात वर्षों तक डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में काम किया और फिर सीनियर डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट बने।

2015 में शाह Instagram से जुड़े, जहां उन्होंने डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट के रूप में बेहतरीन काम किया। उनके नेतृत्व में इंस्टाग्राम ने कई नए फीचर्स लॉन्च किए जो प्लेटफ़ॉर्म की लोकप्रियता बढ़ाने में अहम साबित हुए। नवंबर 2018 में उन्हें VP ऑफ प्रोडक्ट डिपार्टमेंट के पद पर प्रमोट किया गया, जिसे उन्होंने अगस्त 2021 तक संभाला। इसके बाद वे Vice President, Metaverse की भूमिका में आए और अब उन्हें Meta AI का नेतृत्व सौंपा गया है।

मेटावर्स: ज़ुकरबर्ग का अधूरा सपना

जब 2021 में फेसबुक ने अपना नाम बदलकर Meta रखा, तो मार्क ज़ुकरबर्ग ने इसे “भविष्य का इंटरनेट” बताया था। उनका विज़न था कि मेटावर्स एक ऐसा वर्चुअल संसार बनेगा जो हमारे डिजिटल जीवन का उतना ही अहम हिस्सा होगा जितना आज स्मार्टफोन है। हालांकि, समय के साथ मेटावर्स प्रोजेक्ट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। निवेश तो विशाल था, लेकिन यूज़र एंगेजमेंट और बिजनेस मॉडल को लेकर चुनौतियाँ बनी रहीं। यही कारण है कि अब कंपनी की प्राथमिकताएं AI-आधारित तकनीकों की ओर मुड़ रही हैं।    Who is Vishal Shah