Political Donations : भाजपा ने एक साल में चंदे के जरिए जुटाए 351.50 करोड़ रुपये; कांग्रेस को सबसे कम चंदा

34 10
Political Donations
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:16 AM
bookmark

Political Donations : नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को 2021-22 में इलेक्टोरल ट्रस्ट द्वारा राजनीतिक दलों को दिये गए कुल चंदे का 351.50 करोड़ रुपये अर्थात 72.17 प्रतिशत चंदा प्राप्त हुआ, जबकि कांग्रेस को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), सपा, आम आदमी पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस से भी कम चंदा मिला। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

Political Donations

‘इलेक्टोरल ट्रस्ट’ कॉरपोरेट संस्थाओं और व्यक्तियों से राजनीतिक दलों को चंदा प्राप्त करने के लिए भारत में गठित एक गैर-लाभकारी संगठन है। इसका उद्देश्य चुनाव संबंधी खर्चों के लिए धन के इस्तेमाल में पारदर्शिता में सुधार लाना है।

एडीआर के आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा को 2021-22 में इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से कांग्रेस की तुलना में 19 गुना अधिक चंदा मिला। भाजपा को कुल चंदा अन्य 9 दलों को मिले चंदे से 2.5 गुना अधिक था।

एडीआर ने इलेक्टोरल ट्रस्ट के चंदे के अपने विश्लेषण में कहा है कि 2021-22 में सभी राजनीतिक दलों को मिले कुल चंदे का 351.50 करोड़ रुपये या 72.17 फीसदी भाजपा को मिला।

एडीआर के अनुसार, इलेक्टोरल ट्रस्ट से कांग्रेस को 18.44 करोड़ रुपये मिले, जबकि टीआरएस को 40 करोड़ रुपये, सपा को 27 करोड़ रुपये, आप को 21.12 करोड़ रुपये और वाईएसआर कांग्रेस को 20 करोड़ रुपये मिले।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अकाली दल को सात करोड़ रुपये, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को एक करोड़ रुपये, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को 50-50 लाख रुपये मिले।

एडीआर ने कहा कि इलेक्टोरल ट्रस्ट ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जो चंदे प्राप्त किये हैं, उनमें से उसे कॉरपोरेट घरानों और व्यक्तियों से कुल 487.09 करोड़ रुपये मिले हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों में 487.06 करोड़ रुपये (99.99 प्रतिशत) वितरित किए गए हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्टोरल ट्रस्ट को 89 कॉरपोरेट/व्यावसायिक घरानों ने 475.80 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिनमें से 62 ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 456.30 करोड़ रुपये चंदा दिया, दो कॉरपोरेट ने एबी जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट को 10.00 करोड़ रुपये का योगदान दिया, तीन कॉरपोरेट ने समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट को पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया और 15 कॉरपोरेट ने इंडिपेंडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 2.20 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

एडीआर ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 40 व्यक्तियों ने इलेक्टोरल ट्रस्ट में योगदान दिया है, जिनमें से 13 ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 8.53 करोड़ रुपये का योगदान दिया है, 15 व्यक्तियों ने इंडिपेंटेड इलेक्टोरल ट्रस्ट को 2.61 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और 12 लोगों ने स्मॉल डोनेशन इलेक्टोरल ट्रस्ट को कुल 14.34 लाख रुपये दिए।

Uttar Pradesh : फंडिंग की जानकारी न देने वाले मदरसों पर सरकार की नजर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Bodh Gaya : बिहार पुलिस ने हिरासत में ली दलाई लामा की जासूसी करने वाली चीनी महिला

33 15
Bodh Gaya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 01:05 AM
bookmark

Bodh Gaya: बिहार पुलिस गुरुवार देर शाम उस महिला को हिरासत में ले लिया है, जिससे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को खतरा था। एडीजी (हेडक्वॉटर्स) जेएस गंगवार ने बताया कि महिला को बौद्धगया से हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। बिहार के बौद्धगया में दलाई लामा की यात्रा के बीच चीन की एक महिला की तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार सुबह सुरक्षा अलर्ट जारी किया था। इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Bodh Gaya

इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि पुलिस ने चीन की महिला सोंग शियाओलन का 'स्केच' जारी किया है। पुलिस ने मीडिया के साथ महिला के पासपोर्ट और वीजा की डिटेल्स शेयर की थीं। खतरे को देखते हुए महाबोधि मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और श्रद्धालुओं की भी तलाशी ली गई।

इससे पहले गया की SSP हरप्रीत कौर ने बताया था कि गया पुलिस को यह इनपुट मिला कि यहां चीन की एक महिला रह रही है। एसएसपी ने कहा था कि होटल, मॉनेस्ट्री सहित कई जगहों पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा था कि अभी प्रारंभिक जानकारी है और महिला को लेकर वेरिफिकेशन की जा रही है।

आपको बता दें कि दलाई लामा पिछले कई दिनों से बिहार के बौद्धगया में प्रवास पर हैं. बौद्ध धर्मगुरु का स्थानीय कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से तीन दिवसीय टीचिंग (प्रवचन) कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश और विदेश से धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर लोगों का बोध गया पहुंचने का सिलसिला जारी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इनपुट आया है कि चीनी महिला गया जिले में रह रही है। पिछले 2 साल से उसके भारत में रहने का भी इनपुट मिला है। इसका कोई रिकॉर्ड नहीं हैं महिला के चीनी जासूस होने के शक से इनकार नहीं किया जा सकता।

Uttar Pradesh : फंडिंग की जानकारी न देने वाले मदरसों पर सरकार की नजर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National: असम लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य की 4.90 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क

32 16
National
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:25 AM
bookmark

National : नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि असम लोकसेवा आयोग (एपीएससी) बोर्ड के पूर्व सदस्य की 4.90 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को धनशोधन कानून के तहत कुर्क किया गया है।

National News

ईडी ने एक बयान में कहा कि एपीएससी के जरिए अवैध भर्ती से संबंधित मामले में धनशोधन की जांच के तहत बोर्ड के सदस्य समद उर रहमान और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

बयान में कहा गया है कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत रहमान की संपत्तियों की कुर्की के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था। इसमें 1.52 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (आवासीय भूखंड) और 3.38 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी व म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

ईडी ने एपीएससी के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार पॉल, रहमान और अन्य के खिलाफ असम पुलिस द्वारा दायर कुछ प्राथमिकी व आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए धन शोधन का मामला दर्ज किया था।

ईडी के बयान में कहा गया है, “मामले के मुख्य अभियुक्तों में से एक पॉल ने समद उर रहमान समेत अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर 2013 और 2014 की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर किया था। इसमें अंक बढ़ाने, कुछ अभ्यर्थियों के लिए मूल उत्तर पुस्तिकाओं की जगह जाली उत्तर पुस्तिकाएं लगाने और नकदी के लालच में एपीएससी के जरिए नौकरी दिलाने जैसे कृत्य शामिल थे।"

Political News : मुझे कांग्रेस की यात्रा का निमंत्रण नहीं मिला : अखिलेश यादव

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।