Monday, 31 March 2025

Delhi : ‘आप’ ने भाजपा विधायक पर लगाया सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप

Delhi News : नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा पर दिल्ली…

Delhi : ‘आप’ ने भाजपा विधायक पर लगाया सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप

Delhi News : नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा पर दिल्ली में एक सफाई कर्मी के साथ गाली-गलौज करने और उसे थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।

Delhi News

अभय वर्मा का कथित वीडियो जारी करते हुए ‘आप’ विधायक कुलदीप वर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्ता में रह चुकी भाजपा ने ‘सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया था।’

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में हारने के बाद भाजपा अब ‘आप’ को निशाना बनाकर अपनी हताशा निकाल रही है।

‘आप’ के आरोपों पर अभय वर्मा और भाजपा की दिल्ली इकाई की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कुलदीप वर्मा ने आरोप लगाया, “लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा ने सफाई कर्मी से सार्वजनिक शौचालय के बगल में स्थित कमरे की चाबी मांगी थी। चूंकि, सफाई कर्मी उन्हें चाबी नहीं दे सका, इसलिए भाजपा विधायक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।”

आप विधायक ने कहा कि भाजपा इतने निचले स्तर पर गिर गई है कि उसके नेता एमसीडी चुनाव में हार की खीज अब सफाई कर्मियों पर उतारने लगे हैं।

‘आप’ की वरिष्ठ नेता राखी बिरला ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सफाई कर्मियों की ‘सुरक्षा’ सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेगी और अभय वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस का रुख करेगी।

बिरला ने कहा कि भाजपा की हरकतें दिखाती हैं कि पार्टी की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है और वह उन्हें (दलितों को) सिर्फ एक ‘वोट बैंक’ के रूप में देखती है। हम अभय वर्मा की इस हरकत की कड़ी निंदा करते हैं। हम राष्ट्रीय राजधानी में सफाई कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि हालात चाहे जो भी हों, एक राजनेता किसी के साथ हिंसक व्यवहार नहीं कर सकता। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

Ajab Gajab : बिहार की रहस्यमयी गुफा; वैज्ञानिक भी हैरान!

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post