Nupur Sharma : भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Nupur sharma 1
Nupur Sharma News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:40 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के आरोपों में फंसी भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 19 अगस्त तक रोक लगा दी है। साथ ही अदालत ने उनके खिलाफ देशभर में दर्ज एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। अब इन सभी एफआईआर पर एक साथ सुनवाई होगी। इसके अलावा, नूपुर शर्मा के खिलाफ सभी क्लब की गई एफआईआर को जांच के लिए दिल्ली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी होने तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। अदालत ने कहा है कि ये आदेश सभी लंबित और भविष्य की एफआईआर में भी जारी रहेगा। कोर्ट ने पैगंबर विवाद से जुड़े नूपुर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीते आठ अगस्त को पत्रकार नाविका कुमार को राहत दी थी। अदालत ने विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को लेकर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। यह मामला एक न्यूज चैनल के शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातों के प्रसारण से संबंधित है। इस केस में नुपुर के अलावा पत्रकार नाविका कुमार के खिलाफ भी अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। इस शो को लेकर भविष्य में दर्ज होने वाली एफआईआर पर भी यह छूट कायम रहेगी और नाविका कुमार की गिरफ्तारी नहीं होगी। जिन राज्यों में रिपोर्ट दर्ज हुई है, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक याचिका दाखिल करके सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि देशभर में उनके खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई दिल्ली में हो। नूपुर ने अपनी जान को खतरा भी बताया था। हालांकि, तब कोर्ट ने नुपुर को कोई राहत देने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं अदालत ने उन्हें फटकार भी लगाई थी। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा था कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि नूपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर की गई। कोर्ट की फटकार के बाद नुपुर के वकील ने याचिका वापस ले ली थी।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : दिल्ली नगर निगम में 06 हजार करोड़ का घोटाला: मनीष सिसोदिया

Download 1 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Aug 2022 10:41 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम में 06 हजार करोड़ रुपये के घोटले का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की मांग की। मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में लिखा कि दिल्ली नगर निगम में 06 हजार करोड़ रुपये टोल-टैक्स घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने के लिए उपराज्यपाल साहब को पत्र लिखा है। रोजाना दिल्ली में आने वाले करीब 10 लाख कमर्शियल वाहनों से लिया गया पैसा मिलीभगत से खा लिया गया। डिप्टी सीएम ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स से संबंधित मामला है। आप जानते ही हैं कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश अथवा हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहन 124 प्रवेश मार्गों से शहर में आते हैं। रोजाना आने वाले वाहनों में करीब 10 लाख वाहन कमर्शियल होते हैं, जिसमें टैक्सी से लेकर टेंपो, बस और बड़े ट्रक तक शामिल हैं। इन सभी कमर्शियल वाहनों के दिल्ली में प्रवेश करते समय दिल्ली नगर निगम इनसे टोल टैक्स के रूप में 100 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक वसूल करता है। मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि दिल्ली नगर निगम ने वर्ष 2017 में टोल टैक्स कलेक्शन के लिए एमईपी इंफ्राट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड नाम की कंपनी को ठेका दिया। वर्ष 2017 में दिए गए ठेके के मुताबिक इस कंपनी को दिल्ली नगर निगम को हर साल 1200 करोड़ रुपये देने थे। इस कंपनी ने पहले वर्ष में तो पूरा पैसा नगर निगम को दिया, लेकिन उसके बाद नगर निगम के नेतृत्व से मिलीभगत करके इसने नगर निगम को पैसा देना लगभग बंद ही कर दिया। इसमें कभी 20 फीसदी तो कभी 30 फीसदी पैसा ही नगर निगम को दिया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों से वसूला गया सारा का सारा पैसा खुद ही नगर निगम के नेतृत्व के साथ मिलकर खा लिया गया। दिल्ली नगर निगम को पैसा न मिलने की स्थिति में तुरंत टेंडर कैंसिल करके कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए था और नया टेंडर करना चाहिए था, लेकिन एमसीडी ने चार साल तक कुछ नहीं किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि हजारों करोड़ों का गबन होने के बाद दिल्ली नगर निगम में 2021 में नया टेंडर किया और इस बार पुरानी कंपनी के डायरेक्टर्स की ही दूसरी कंपनी शंकर ग्लोबल लिमिटेड को यह टेंडर से 786 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की दर पर दे दिया गया। दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद 1200 करोड़ रुपये वाला टेंडर 786 करोड़ रुपये में दे दिया गया। यह जांच का विषय है कि जिस टेंडर से आने वाले वर्षों में नगर निगम को और ज्यादा पैसा मिलना चाहिए था, वह इतने कम दाम पर किसके दबाव में और किसको फायदा पहुंचाने के लिए दे दिया गया। उन्होंने कहा कि इस कंपनी को कोरोना कॉल में 83 करोड़ रुपये की छूट भी दे दी गई। अब पता चला है कि यह कंपनी इतने कम दाम में टेंडर लेने के बावजूद नगर निगम को टैक्स का पूरा पैसा नहीं दे रही है। एमसीडी के नेतृत्व की मिलीभगत के चलते इसे इतनी कम वार्षिक फीस देने में भी लगातार छूट दी जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Bihar Political News : शपथ लेते ही तेजस्वी ने किया बड़ा ऐलान, एक महीने में युवाओं को बंपर नौकरी

WhatsApp Image 2022 08 10 at 4.35.41 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:43 AM
bookmark
Patna: पटना। बिहार की सत्ता में दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर युवाओं को बंपर नौकरी देंगे। उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बिहार ने वही किया जो देश को करने की जरूरत है। हमने उन्हें रास्ता दिखाया है। हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ रही है। हमारे सीएम ने गरीबों और युवाओं का दर्द महसूस किया। उन्होंने दावा किया कि हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे, यह इतना भव्य होगा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। बिहार के डिप्टी सीएम और राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन इतना मजबूत है कि विधानसभा में विपक्ष के लिए बीजेपी सिर्फ एक ही बचेगी। सीएम नीतीश कुमार द्वारा लिया गया मुश्किल फैसला एक ऐसा फैसला है, जिसकी जरूरत थी। सांप्रदायिक तनाव भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा था, वे क्षेत्रीय दलों को खत्म की कोशिश कर रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार की जनता के प्रति जवाबदेह हैं। हर चेहरे पर मुस्कान लौटी है। जनता में खुशी का माहौल है। बिहार में मिलकर मजबूती से हम सरकार चलाएंगे। दूसरी ओर, भाजपा नीतीश कुमार पर हमलावर है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि आज ‘पलटूराम’ ‘कलटुराम’ बन गये। मुझे पता चला कि लालू यादव ने उन्हें (नीतीश कुमार) बधाई दी है। लालू यादव ने एक बार ट्वीट किया था कि वह एक सांप है, जैसे सांप अपनी केचुल छोड़ देता है, वह अपना गठबंधन छोड़ देते हैं और हर दो साल में एक नया गठबंधन लेते हैं। शपथ ग्रहण के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के परिवार की भी प्रतिक्रिया आई है। पत्नी राजश्री ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देती हूं। मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए अच्छा है, मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। सभी खुश हैं।