कोरोना के नए वेरियंट की इंडिया में दस्तक छीन सकती है आपके गले की आवाज

11 10
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:11 PM
bookmark

JN 1 covid variant : पिछले कई साल तक कोरोना महामारी का दंश झेल चुके भारत देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। पूरे देश में सात सौ से ज्यादा नए केस पिछले 24 घंटों में सामने आ चुके हैं। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा में दो केस मिल चुके हैं। जिसके बाद यूपी सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश और नई गाइड लाइन भी जारी कर दी है।

JN 1 covid variant

आपको बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। यह तीनों ही मामले कोरोना के नए वेरिएंट जेएन वन हैं। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि कोरोना का यह नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं, लेकिन फिर भी सतर्कता बरतना बेहद ही जरुरी है। इस नए वेरिएंट को लेकर की गई एक रिसर्च में पाया गया है कि यह गले पर आपके गले पर भी वार कर सकता है, जिसकी वजह से आपकी आवाज जा सकती है।

जर्नल पेडियाट्रिक में Bilateral vocal cord paralysis requiring long term tracheostomy after SARS-CoV-2 infection नाम से प्रकाशित यह रिसर्च बताती है की कोरोना के कारण सिर्फ टेस्ट और smell (दुर्गंध) ही नहीं, आपके गले की आवाज भी जा सकती है। इसे वोकल कॉर्ड पैरालिसिस कहते हैं।

यूपी और दिल्ली सरकार की तैयारियां

आपको यह भी बता दें कि यूपी में कोरोना के नए केस सामने आने के बाद योगी सरकार की ओर से विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। सरकार की ओर से कोरोना को लेकर ​गाइड लाइन जारी की गई है। यूपी के सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों से सतर्क और इस बीमारी से निपटने को तैयार रहने को कहा गया है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने भी अपने राज्य में सतर्कता बरतने और चिकित्सा सेवाएं दुरुस्त रखने के आदेश जारी किए हैं।

चीन में नवंबर-2023 के दौरान बच्चों में निमोनिया सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, GNCTD के मंत्री (स्वास्थ्य) सौरभ भारद्वाज ने श्वसन चिकित्सा के विशेषज्ञों के साथ 30 नवंबर को एक बैठक बुलाई थी। गंभीर निमोनिया के मामलों में RT PCR द्वारा परीक्षण करना, नमूनों की डिटेल रखना और एंटी-वायरल दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने को लेकर SOP जारी की गई थी। इसमें सभी अस्पतालों में 13 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच विभिन्न मापदंडों पर तैयारियों का आकलन करने के लिए मॉक ड्रिल की गई।

इसके अलावा इन सभी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.. बिस्तर क्षमता, उपलब्ध मानव संसाधन, मानव संसाधन क्षमता, तैयारियों के आकलन के लिए सरकार के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल, रेफरल सेवाएं, परीक्षण क्षमताएं, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता।

बीते 20 दिसंबर को ILI/SARI से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की एक बैठक बुलाई गई। उस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। कोविड परीक्षण का डेटा वर्तमान में ICMR द्वारा रखा जा रहा है। दिल्ली सरकार ने ICMR से कोविड संबंधी लैब टेस्टिंग डेटा साझा करने का अनुरोध किया है।

कोरोना के मद्देनजर तैयारी

1. दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में आने वाले ILI/SARI रोगियों से कोविड के नमूने एकत्र किए जाएंगे।

2. दिशानिर्देशों के अनुसार, आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए पर्याप्त संख्या में कोविड नमूने भेजे जाएं।

3. दिशानिर्देशों के अनुसार सकारात्मक आरटी पीसीआर नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग किया जाना है।

4. भीड़-भाड़ वाली और कम हवादार जगहों से बचने और भीड़-भाड़ वाली और नज़दीकी जगहों और अस्पताल परिसरों में मास्क पहनने के लिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए उपाय किए जाने चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत बड़ा फैसला, जारी की गई कोरोना की नई गाइडलाइन

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Financial Deadline: बचे केवल चंद दिन, जल्दी से निपटा ले ये जरुरी काम, 1 जनवरी से बढ़ जाएगी मुश्किल

10 copy 6
Financial Deadline
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:38 PM
bookmark

Financial Deadline: वर्ष 2023 के समाप्त होने में अब केवल चंद दिन ही शेष बचे हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व संपन्न होने के बाद केवल पांच दिन ही बीच में बचेंगे, उसके बाद वर्ष 2023 समाप्त हो जाएगा। ऐसे में आपको वह सभी जरुरी काम निपटा लेने चाहिए, जो आपके लिए बेहद ही जरुरी है। 1 जनवरी से नया साल लगने के बाद सरकार द्वारा नियमों में बदलाव कर दिया जाएगा, जिसके बाद आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह सभी जरुरी काम पैसों से जुड़े हुए हैं, इसलिए इन कामों को निपटाने में लापरवाही बरतने पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

Financial Deadline 2023

दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2024 से रुपये पैसों से जुड़े कुछ कामों के नियमों में बदलाव की घोषणा की है। 31 दिसंबर 2023 तक पुराने नियम ही लागू रहेंगे, लेकिन जैसे ही नया साल शुरू होगा तो नए नियम लागू हो जाएंगे। आईए जानते हैं कि कौन से काम पुराने साल में ही करना बेहतर रहेगा।

UPI ID हो जाएगी बंद

यदि आप यूपीआई आईडी का प्रयोग करते हैं तो आपको यह जानना बेहद जरुरी है कि 1 जनवरी से यूपीआई का प्रयोग करने वालों के लिए नए नियम लागू होने जा रहे हैं। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप के UPI आईडी को बंद करने का फैसला लिया है। जिन UPI आईडी का इस्‍तेमाल पिछले एक साल से नहीं किया जा रहा है, वे बंद हो जाएंगे। अगर आपका भी कोई ऐसा यूपीआई आईडी है तो उससे तुरंत ट्रांजेक्‍शन कर लेना चाहिए।

बंद हो जाएंगी ये स्कीम

भारतीय स्‍टेट बैंक की अमृत कलश फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme) 31 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगी। यह 400 दिन की एफडी योजना है, जो 7.60% तक का ब्याज दे रही है। इसमें प्रीमैच्‍योर और लोन की सुविधा दोनों मिलती है।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग

आपको बता दें कि भारत के आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तय की थी, लेकिन कई टैक्‍सपेयर्स ने अभी तक ये काम नहीं पूरा किया है। ऐसे लोगों को 31 दिसंबर 2023 तक लेट फीस के साथ अपडेटेड आईटीआर फाइल (Updated ITR Filing) करना होगा। वरना एक जनवरी से और ज्‍यादा जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है।

शेयर बाजार में निवेश

अगर आप स्‍टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले नॉमिनी जोड़ लेना चाहिए, क्‍योंकि सेबी ने डीमैट अकाउंट (Demat Account Nomination) में नॉमिनेशन की आखिरी डेट 31 दिसंबर दी है। अगर नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं तो डीमैट अकाउंट फ्रीज हो सकता है, जिससे शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं कर पाएंगे। वहीं म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी निवेश करते हैं तो भी नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर फंड जमा और निकालने में मुश्किल हो सकती है।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों का लॉकर एग्रीमेंट (Bank Locker Agreement) संशोधित करा लें, जिसकी डेडलाइन 31 दिसंबर तय की गई है। अगर ये काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं हुआ तो आपको बैंक लॉकर खाली करना पड़ सकता है। अगर आप भी बैंक लॉकर ले रखें हैं तो नए लॉकर एग्रीमेंट को जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लें।

Vivek Bindra Net Worth : करोड़ों रुपया कमाते हैं डॉ. विवेक​ बिंद्रा, जानिए कैसे ?

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से छूटा,बोला काले पानी की सज़ा काट कर आया हूं

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को 9 महीने बाद जेल से रिहा किया गया

Manish e1703330470568
Manish Kashyap Released From Jail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2023 10:40 PM
bookmark
Manish Kashyap Released From Jail : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को 9 महीने बाद जेल से रिहा किया गया । पटना की बेऊर जेल से रिहा होने के बाद मनीष कश्यप का उसके समर्थकों ने जेल के बाहर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने मनीष को फूल माला पहना कर कंधे पर बैठा लिया । उसकी आरती भी उतारी गई । इसके बाद खुली जीप में पटना की बेऊर जेल से मनीष का काफिला निकला इस दौयन समर्थकों ने फूल माला पहना का उसका स्वागत किया । समर्थकों की भीड़ देख कर मनीष कश्यप ने कहा ये वो लोग हैं जिन्हे उम्मीद है कि बिहार बदलेगा।

काले पानी की सज़ा काट कर आया हूं : मनीष कश्यप 

मनीष ने ये भी कहा की वो जेल मे काले पानी की सज़ा काट का आया है । मनीष कश्यप ने कहा की बिहार मे कंस की सरकार है । मनीष कश्यप ने कहा मुझ पर जुल्म किए गए,डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं डरा नहीं हूँ। मैं अपनी पत्रकारिता जारी रखूँगा ।

पत्रकारिता जारी रखूँगा

Manish Kashyap Released From Jail

रिहाई के दौरान बेउर जेल के बाहर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था । 9 महीने पहले तमिलनाडु के मजदुओं के फर्जी विडियो जारी करने के मामले मे मनीष को जेल भेजा गया था । मनीष कश्यप को शुक्रवार को ही जमानत मिल गई थी लेकिन कागजात मे गड़बड़ी के कारण रिहाई नहीं मिल पाई थी ।

कौन है मनीष कश्यप

आपको बता दें कि सन ऑफ बिहार (Son Of Bihar) का तमगा लिये यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) के रहने वाले है। मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी तिवारी है । मनीष कश्यप की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव से ही 2007 में पूरी हुई। 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद मनीष कश्यप महाराष्ट्र आ गए। 2016 में महाराष्ट्र में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री में हासिल की थी। मनीष ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूट्यूब पर 'सच-तक' नाम से एक चैनल खोला और बहुत तेजी से वायरल हो गए। मनीष कश्यप के पास 15 से 17 यूट्यूब चैनल हैं। जमीनी पत्रकारिता का झण्डा उठाए मनीष कश्यप कुछ ही समय में बिहार का चर्चित चेहरा बन गए । लोग उनकी खबरों पर यकीन करने लगे  । पुलिस ने आरोप लगाया था कि मनीष ने Social Media पर fake वीडियो वायरल करवाया था जिसमें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मार-पीट की जा रही थी।

रामभक्तों की सेवा और स्वास्थ्य के लिए आईएमए के 165 डाक्टर तैयार

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।