अक्षय कुमार के काफिले की लापरवाही पड़ी भारी, पुलिस जांच तेज

अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना काफिले से आगे एक अलग कार में यात्रा कर रहे थे और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनकी कार को मामूली नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही जुहू पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया।

Akshay Kumars convoy was involved in an accident
अक्षय कुमार के काफिले का एक्सीडेंट (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar20 Jan 2026 05:22 PM
bookmark

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले की एस्कॉर्ट कार से जुड़े सड़क हादसे के मामले में जुहू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए इनोवा/मर्सिडीज कार चालक राधेश्याम राय को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार रात मुंबई के जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर हुआ। अभिनेता अक्षय कुमार शूटिंग समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। उनके काफिले में आगे एक सिक्योरिटी वैन और अन्य वाहन चल रहे थे। इसी दौरान काफिले की एक कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक और उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

बता दें कि घायल ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर के मुताबिक, रात करीब 8 से 8:30 बजे ऑटो रिक्शा सड़क पर चल रहा था। पीछे से आ रही मर्सिडीज कार ने इनोवा को टक्कर मार दी, जिससे इनोवा अनियंत्रित होकर सीधे ऑटो से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व यात्री रिक्शा के नीचे फंस गए। स्थानीय लोगों और सिक्योरिटी टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

बता दें कि जुहू पुलिस ने इस मामले में चालक राधेश्याम राय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125(ए) और 125(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही सामने आया है। इन धाराओं के तहत वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी और उससे दूसरों को नुकसान पहुंचाने के मामले दर्ज किए जाते हैं।

सिक्योरिटी वैन पलटी

बता दें कि हादसे के दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि काफिले की सिक्योरिटी वैन पलट गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना काफिले से आगे एक अलग कार में यात्रा कर रहे थे और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनकी कार को मामूली नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही जुहू पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी चालक से पूछताछ जारी है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

स्वर्ग में बने जोड़े की मिसाल, पति के वियोग में पत्नी ने भी दम तोड़ा

परोरिया गांव में आज हर कोई इस दंपती के प्रेम और जीवन की चर्चा कर रहा है। जिस घर से एक साथ दो अर्थियां उठीं, वह दृश्य हर किसी को भावुक कर गया। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आज के दौर में भी सच्चा और निस्वार्थ प्रेम जिंदा है।

An example of love and devotion
प्रेम और समर्पण की मिसाल बना बुजुर्ग दंपती (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar20 Jan 2026 04:30 PM
bookmark

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, और बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आई यह घटना इस कहावत को सजीव कर गई। उजियारपुर प्रखंड के परोरिया गांव में एक बुजुर्ग दंपती ने न सिर्फ जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाया, बल्कि मृत्यु के बाद भी उनका साथ नहीं छूटा। पति के निधन के कुछ ही समय बाद पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया।

एक ही रात में उजड़ गया हंसता-खेलता घर

बता दें कि परोरिया गांव निवासी 95 वर्षीय किसान युगेश्वर राय का मंगलवार की रात निधन हो गया। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे परिवार के साथ शांत और संतुलित जीवन व्यतीत कर रहे थे। जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, घर में मातम छा गया और परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए।

पति के वियोग में नहीं संभल सकीं पत्नी

बता दें कि पति की मृत्यु की खबर से 90 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी गहरे सदमे में चली गईं। वह अपने जीवनसाथी के पार्थिव शरीर के पास बैठकर लगातार विलाप कर रही थीं। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, वे बेसुध होकर चीख पड़ीं और कुछ ही पलों में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पति से बिछड़ने का दुख वे सह नहीं सकीं।

गांव में पसरा मातम, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

बता दें कि जब यह खबर गांव में फैली कि दंपती ने लगभग एक ही समय में दुनिया को अलविदा कह दिया, तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। एक साथ दो अर्थियां उठते देख लोगों की आंखें नम हो गईं।

पीछे छोड़ गए भरा-पूरा परिवार

बता दें कि युगेश्वर राय और तेतरी देवी अपने पीछे तीन बेटे और दो विवाहित बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह दंपती आपसी प्रेम, समझ और समर्पण का जीवंत उदाहरण था। परोरिया गांव में आज हर कोई इस दंपती के प्रेम और जीवन की चर्चा कर रहा है। जिस घर से एक साथ दो अर्थियां उठीं, वह दृश्य हर किसी को भावुक कर गया। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आज के दौर में भी सच्चा और निस्वार्थ प्रेम जिंदा है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अनोखी प्रेम कहानी: 5वीं पास मजदूर के सादगी पर दिल हार बैठी मुंबई की ग्रेजुएट हसीना

प्यार न उम्र देखता है, न जात-पात और न ही पढ़ाई-लिखाई का अंतर जो सब पार कर लेती है इस कहावत को सच करती एक प्रेम कहानी बिहार में मुंबई से पहुंची एक ग्रेजुएट युवती ने समाज की परवाह किए बिना पांचवीं पास प्रेमी को अपना जीवनसाथी चुना है।

Bihar-Mumbai A unique love story
प्यार के आगे झुकी सामाजिक दीवारें (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar20 Jan 2026 03:37 PM
bookmark

प्यार न उम्र देखता है, न जात-पात और न ही पढ़ाई-लिखाई का फर्क। ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक ग्रेजुएट युवती ने सामाजिक बंदिशों को दरकिनार करते हुए पांचवीं पास मजदूर से शादी कर ली है। हालांकि, परिजनों की शिकायत के बाद यह प्रेम कहानी अब कानूनी उलझनों में फंस गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई से बिहार के चंडी थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गांव पहुंची सपना कुमारी ने अपने प्रेमी मनीष कुमार से मंदिर में विवाह कर लिया। सपना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जाता है कि करीब 15 दिन पहले वह घर से निकलकर प्रेमी के पास पहुंची थी और दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। इधर, सपना के घर से अचानक लापता होने पर उसके पिता ने यूपी के बदलापुर थाने में मामला दर्ज कराया। केस की जानकारी मिलते ही सोमवार को चंडी पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया।

मुंबई में हुई थी पहचान

बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष कुमार की पढ़ाई केवल पांचवीं कक्षा तक हुई है और वह मुंबई में मजदूरी करता था, जबकि सपना कुमारी ग्रेजुएट है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी। मुंबई में दोनों के कमरे पास-पास होने के कारण करीब तीन महीने पहले उनकी पहचान हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। करीब दो महीने पहले मनीष अपने गांव लौट आया, लेकिन दोनों के बीच फोन पर बातचीत जारी रही। इसी दौरान सपना के परिजनों को दोनों के रिश्ते की जानकारी मिली और उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।

तीन दिन की यात्रा कर पहुंची प्रेमी के गांव

बता दें कि परिवार के फैसले से नाराज सपना ने प्रेमी से शादी की इच्छा जताई, लेकिन जब परिजन नहीं माने तो वह अकेले ही मुंबई से निकल पड़ी। तीन दिन की लंबी ट्रेन यात्रा और मोबाइल लोकेशन के सहारे वह सीधे बिहार के चंडी थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गांव पहुंची, जहां दोनों ने स्थानीय जगदंबा स्थान मंदिर में शादी कर ली।

सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें सपना ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि परिवार उसकी जबरन दूसरी जगह शादी कराना चाहता था, जबकि वह अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी। इस संबंध में चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मामले के आधार पर दोनों को थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जा रही है।

संबंधित खबरें