Delhi News : सिसोदिया ने दोषपूर्ण आबकारी नीति बनाने की ‘साजिश’ रची : ED

Capture
Manish Sisodia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:18 AM
bookmark

Delhi News:  दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 290 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत और ‘अपराध से आय’ अर्जित करने के वास्ते दोषपूर्ण आबकारी नीति तैयार करने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर ‘साजिश’ रची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यहां एक अदालत के समक्ष यह आरोप लगाया।

Delhi News

संघीय जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल में 51 वर्षीय सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने सिसोदिया को शुक्रवार को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जिसने उन्हें 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

292.8 करोड़ रुपये की आय

ईडी ने सिसोदिया की हिरासत का अनुरोध करते हुए अपनी अर्जी में कहा कि अपराध से कम से कम 292.8 करोड़ रुपये की आय (अब तक की गणना के अनुसार और जांच के दौरान बढ़ने की संभावना है) अर्जित करने के वास्ते साजिश रची गई।

इसमें कहा गया है कि सिसोदिया ने अन्य व्यक्तियों के साथ साजिश रची और वह दोषपूर्ण नीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। सिसोदिया ने अपराध से आय, हस्तांतरण, छुपाने में भूमिका निभाई।

सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति (जिसे अब वापस ले लिया गया है) में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने इसी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की और बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

अपराध की आय

ईडी ने दावा किया कि इस मामले में आरोपी कंपनी ‘साउथ ग्रुप’ से ‘रिश्वत’ के रूप में 100 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। ईडी ने यह भी दावा किया कि इंडोस्पिरिट्स कंपनी ने 192.8 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो कि आबकारी नीति 2021-22 में की गई कथित अनियमितताओं के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय है।

एजेंसी ने यह भी दावा किया कि सिसोदिया ने सात मार्च और नौ मार्च को तिहाड़ जेल में पूछताछ के दौरान झूठे बयान दिए।

Noida News : कलियुगी पति ने पत्नी पर किया जुल्म, Video हुआ वायरल

Agneepath scheme: खुशखबरी, अग्निपथ योजना में मिलेगी आयु छूट, 10 प्रतिशत आरक्षण भी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

OYO Founder's Father Died: 20वीं मंजिल से गिरकर OYO संस्थापक के पिता की मौत

27 7
OYO Founder's Father Died
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:43 PM
bookmark

OYO Founder's Father Died: देश के बहुचर्चित OYO Rooms चैन के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की आज एक इमारत की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। OYO के प्रवक्ता ने रितेश अग्रवाल के पिता के निधन की औपचारिक पुष्टि कर दी है। साथ ही रितेश अग्रवाल ने भी इस सम्बंध में अपना बयान जारी कर दिया है।

OYO Founder's Father Died

बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से गिरने से हुई मौत

DCP East Gurugram के अनुसार, घटना की जानकारी दोपहर 1 बजे मिली थी। पुलिस टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला की रमेश अग्रवाल की मौत 20वें फ्लोर पर स्थित उनके घर की बॉलकनी से गिरने के कारण हुई। आपको बता दें कि वह DLF Crista Society में रहते थे। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त घर के अंदर उनके बेटे और OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल, बहू और उनकी पत्नी मौजूद थीं। 7 मार्च को रितेश अग्रवाल और गीतांशा सूद शादी के बंधन में बंधे थे और शादी के 3 दिन बाद ही यह हृदय-विदारक घटना घट गयी।

'हमारी निजता का सम्मान करें': OYO संस्थापक

Oyo संस्थापक रितेश अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि "भारी मन से मैं व मेरा परिवार यह बताना चाहता है कि हमारे मार्गदर्शक और शक्ति, मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने पूरा जीवन सम्मान से जिया। हर एक दिन वो मुझे और हम में से कई लोगों को प्रेरित करते थे। उनकी मृत्यु परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके शब्द हमारे दिलों में गूंजते रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि इस दुःखद क्षण में हमारी निजता का सम्मान करें।"

Noida News : कलियुगी पति ने पत्नी पर किया जुल्म, Video हुआ वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Agneepath scheme: खुशखबरी, अग्निपथ योजना में मिलेगी आयु छूट, 10 प्रतिशत आरक्षण भी

24 6
Agneepath scheme
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Mar 2023 01:47 AM
bookmark
Agneepath scheme / नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘अग्निपथ’ योजना को बढ़ावा देने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।

Agneepath scheme

सीमा सुरक्षा बल, जनरल ड्यूटी कैडर (अराजपत्रित) भर्ती नियम, 2015 में संशोधन के बाद यह घोषणा एक अधिसूचना के जरिये की गई और यह नौ मार्च से प्रभावी होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व-अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी। मंत्रालय ने कहा कि हालांकि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक की छूट होगी, अन्य बैच के उम्मीदवारों के वास्ते यह सीमा तीन साल तक की छूट होगी।

अग्निपथ योजना भर्ती प्रक्रिया की खास बातें

युवा की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए आर्मी के पुराने तरीके का ही पालन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा ली जाएगी। ट्रेनिंग पीरियड (6 माह) समेत कुल 4 वर्षों के लिए स्शस्त्र सेवा बल में फुल टाइम सेवा करने का मौका मिलेगा। पुरुष और महिला दोनों अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना के तीनों अंगों के लिए अग्निपथ योजना से की जाएगी भर्ती।

अग्निपथ स्कीम : कितनी होगी वार्षिक आय?

अग्निवीरों को तीन सेवाओं में जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ एक आकर्षक कस्टमाइज्ड मासिक पैकेज दिया जाएगा। चार साल की सेवा अवधि पूरी होने पर, अग्निवीरों को एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा। सेवा निधि राशि आयकर से मुक्त होगी। वहीं अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) की बात करें, तो अग्निपथ स्कीम के तहत पहले साल युवाओं को 30 हजार रूपए प्रति माह मिलेंगे, जिसमें से लगभग 9000 रूपए उनकी मासिक आय से काट ली जाएगी और उसे उनके बचत खाते में जमा किया जाएगा। इसके बाद उतना ही हिस्सा सेना भी उनकी सेविंग में मिलाएगी। प्रत्येक साल सैलरी बढ़ने के साथ-साथ बचत खाते में जमा की जाने वाली रकम भी बढ़ेगी। साथ ही 4 साल बाद जब ये युवा सेना को छोड़ेंगे, तब उन्हें लगभग 11,70,000 सेवा निधि के रूप में दिए जाएँगे। अग्निवीरों का वेतन पैकेज पहले और अंतिम वर्ष कुछ इस प्रकार का होगा-

अग्निपथ स्कीम सैलरी (agneepath scheme salary) :

प्रथम वर्ष का पैकेज 4.76 लाख रुपये अंतिम वर्ष का पैकेज 6.92 लाख रुपये इसके अलावा सेना की तरफ से ऐसे युवाओं एक विशेष सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसकी वजह से उन्हें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने में सहायता मिलेगी। विभिन्न राज्यों ने अग्निवीरों को सेवाओं में प्राथमिकता देने की बात भी कही है। खास बात ये है कि इन सब के अलावा अग्निवीरों का 48 लाख रुपए का गैर-अंशदाई जीवन बीमा भी किया जाता है।

Noida News : कलियुगी पति ने पत्नी पर किया जुल्म, Video हुआ वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।