साल भर जश्न का आयोजन कर भाजपा के अमृत महोत्सव पर जवाबी वार करेगी कांग्रेस

Congress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 10:30 AM
bookmark

नईदिल्ली।केंद्र की भाजपा सरकार जहां आजादी के 75 साल पूरे  होने पर अपनी उपलब्धियों को लेकर साल भर जश्न मनाने की तैयारी कर चुकी है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी भी समानांतर जवाबी जलसे की तैयारी कर रही है। वह भी पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए देश की आजादी व निर्माण में कांग्रेस की भूमिका को जनता के बीच ताजा करने के लिए तमाम कार्यक्रम करेगी। इसमें वह भाजपा सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों को लेकर भी हमलावर रहेगी।

बतादें कि कांग्रेस पार्टी अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में लग गई है। इसको लेकर एक तरफ वह समूचे विपक्ष को साधने की कवायद कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार की नाकामियों पर लगातार हमले कर रही है। चाहे किसान आंदोलन का मुद्दा हो,या बढ़ती महंगाई हो,तेल बढ़ती कीमतों का मामला हो, हर मुद्दे पर वह भाजपा सरकार को घेरने में कोई कोर कसर छोड़ नहीं रही है। लंबे समय बाद कांग्रेस के नेता धीरे-धीरे सड़कों पर उतरने लगे हैँ।

इसे देखते हुए अब जब भाजपा अपनी उपलब्धियों को अमृत महोत्सव के बहाने साल भर जनता के बीच बने रहना चाहती है तो कांग्रेस पार्टी ने भी उसे उसी की शैली में जवाब देने के लिए एक साल यानि अगले 15 अगस्त तक के लिए अपने विभिन्न कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में जुट गई। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक 11 सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है। जिसके संयोजक बीके हरिप्रसाद को बनाया गया है। हालांकि पैनल का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे। साल भर चलने वाले कार्यक्रमों में लोगों को कांग्रेस के इतिहास व देश के निर्माण में  उसके योगदान के बारे बताया जाएगा। इसमें गांधी,नेहरू व पटेल की जयंती पर खास कार्यक्रम होंगे तो जलियावाला बाग की नृशंस घटना को भी याद किया जाएगा।

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम

WhatsApp Image 2021 10 12 at 11.16.57 AM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:06 PM
bookmark

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। इन दिनों जहां जगह-जगह रामलीला का मंचन चल रहा है वहीं बाजारों व मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी का फायदा उठाकर आतंकी एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे, लेकिन उधर हमारे सुरक्षा बलों की भी पैनी निगाहें जैसे इन्हें ही खोज रही थीं। इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने आज एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार कर दिल्ली को एक बड़े आतंकी हमले से बचा लिया। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आतंकी हमले का अलर्ट पहले ही दिया जा चुका है। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से आज सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने पाकिस्तान के रहने वाले मुहम्मद अशरफ उर्फ अली को गिरफ्तार किया है उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा गया है। पकड़ा गया आतंकी मुहम्मद अशरफ उर्फ अली फर्जी आईडी कार्ड अली अहमद नूरी के नाम से दिल्ली में रह रहा था और वह वह दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था। जानकारी के अनुसार आतंकी के पास से एक एके-47, एक मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड के अलावा भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आतंकी मोहम्मद अशराफ के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट समेत कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बीते महीने भी पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया था। इसके अलावा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर से एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा गया था, जो पाकिस्तानी साजिश का जिंदा सबूत है।

इससे पहले 14 सितंबर को ये जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है जिसमें पुलिस ने कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया था कि पाकिस्तान की ओर से संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले दो आतंकी भी गिरफ्तार किए गए हैं इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए थे। पकड़े गए सभी आतंकी देशभर में हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के ये सभी आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे थे।

अगली खबर पढ़ें

आतंकी हमले की आशंका के बीच एनआइए की ताबड़तोड़ छापेमारी

WhatsApp Image 2021 10 12 at 2.45.29 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:54 PM
bookmark

नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद दिल्ली सहित देश के तमाम प्रदेशों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आतंकी अपनी नापाक साजिश को अंजाम न दे सकें इसके लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) देश के तमाम हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एनआइए को मिली सूचना के अनुसार आतंकी दिल्ली, यूपी और इसके आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं इनके पास हथियार और गोला-बारूद होने की भी सूचना है। खुफिया विभाग की तरफ से आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद एनआइए एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में एनआइए ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और जम्मू के 18 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी को अंजाम दिया। आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए मध्य कश्मीर में कई स्थानों को एनआईए ने अपने रडार में ले रखा है।

हाल ही के दिनों में घाटी में बेगुनाह नागरिकों की हत्या के बाद आतंकी एनआइए और सेना की आंखों की किरकिरी बन गए हैं और तब से भारतीय सेना इनको चुन-चुर कर ठिकाने लगा रही है। छापे के दौरान सुरक्षा एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में गलबुग काकापोरा निवासी अब खालिक डार के बेटे ओवैस अहमद डार के घर पर छापेमारी की। एनआईए ने परिमपोरा, चट्टाबल, चनापोरा, सोलिना और चट्टाबल में भी घरों की तलाशी ली।

पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार : दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है। पाकिस्तानी आतंकी के पास से भारत का नकली पहचान पत्र मिला है जिसमें आतंकी का नाम अली मोहम्मद नूर लिखा हुआ है। गिरफ्तार आतंकी के पास से दो मोबाइल फोन के अलावा एक भारतीय पासपोर्ट भी मिला है। उसके कब्जे से एक एके-47, हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 10 अक्तूबर को नया मामला दर्ज होने के बाद एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ), मुजाहिदीन गजवतुल हिंद (एमजीएच) समेत विभिन्न आतंकी संगठनों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। साथ ही द रेसिसटेंस फ्रंट (TRF) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके नाम तौसीफ अहमद वानी निवासी बारामुला और फैज अहमद खान निवासी अनंतनाग बताए गए हैं। अब तक की पूछताछ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ की नई साजिश का भंडाफोड़ हुआ है।

उधर, तमिलनाडु में केरल से आई एनआईए की टीम ने कोयंबटूर में नक्सलियों से सहानुभूति रखने वालों के तीन और शिवगंगई में एक व्यक्ति के घर छापेमारी की। एनआईए ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में सीपीआई (माओवादी) सदस्यों की साजिश से संबंधित एडक्कारा मामले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने, हथियार प्रशिक्षण, झंडा फहराने और सीपीआई (माओवादी) के गठन दिवस समारोह की व्यवस्था करने को लेकर 20 स्थानों पर तलाशी भी ली।