Thursday, 2 January 2025

भारतीय सैटलाइट से लाॅन्च की जाएगी वन वेब प्राइवेट कंपनी

नई दिल्ली: भारतीय ग्रुप की सब्सिडियरी वन वेब (one web) इसरो की फैसिलिटी के जरिए भारतीय जमीन से सेटेलाइट (Satelite)…

भारतीय सैटलाइट से लाॅन्च की जाएगी वन वेब प्राइवेट कंपनी

नई दिल्ली: भारतीय ग्रुप की सब्सिडियरी वन वेब (one web) इसरो की फैसिलिटी के जरिए भारतीय जमीन से सेटेलाइट (Satelite) लॉन्च करने वाली पहली प्राइवेट कंपनी बनने जा रही है। भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की है। स्पेस और सेटेलाइट कंपनियों के संगठन इंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरुआत के मौके पर मित्तल ने बताया कि कंपनी की योजना 2022 के मध्य सेटेलाइट के द्वारा देश में कनेक्टिविटी देने की शुरुआत किए जाने के बीत कही गई है ।

सुनील भारती मित्तल ने बताया कि ”हमारे द्वारा की गई इस नई पहल के बाद मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हो चुका हूं कि अधिक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक एशिया में इसरो के पास आ सकेंगे। हमारा भविष्य बहुत अच्छा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हमें राह दिखाएंगे। अब इंडस्ट्री के कदम उठाने का समय आ गया है।”

उन्होंने आगे बताया कि ”आज जितनी निर्णायक सरकार भारत में आ चुकी है, उतनी पहले कभी नहीं रही है। स्पेस सेक्टर (Space Sector) और स्पेस टेक (Space tech) को लेकर आज भारत में जो बड़े रिफार्म किए जा रहे हैं, वो इसी की एक कड़ी हो गई है। मैं इंडियन स्पेस एसोसिएशन – इस्पा के गठन हेतू आप सभी को एक बार फिर बधाई देना चाहता हूं और मैं शुभकामनाएं देता हूं।”

Related Post