आतंकी हमले की आशंका के बीच एनआइए की ताबड़तोड़ छापेमारी
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद दिल्ली सहित देश के तमाम प्रदेशों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर…
Sonia Khanna | October 12, 2021 3:49 AM
नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद दिल्ली सहित देश के तमाम प्रदेशों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आतंकी अपनी नापाक साजिश को अंजाम न दे सकें इसके लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) देश के तमाम हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एनआइए को मिली सूचना के अनुसार आतंकी दिल्ली, यूपी और इसके आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं इनके पास हथियार और गोला-बारूद होने की भी सूचना है। खुफिया विभाग की तरफ से आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद एनआइए एक्शन मोड में आ गई है। इसी कड़ी में एनआइए ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और जम्मू के 18 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी को अंजाम दिया। आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए मध्य कश्मीर में कई स्थानों को एनआईए ने अपने रडार में ले रखा है।
हाल ही के दिनों में घाटी में बेगुनाह नागरिकों की हत्या के बाद आतंकी एनआइए और सेना की आंखों की किरकिरी बन गए हैं और तब से भारतीय सेना इनको चुन-चुर कर ठिकाने लगा रही है। छापे के दौरान सुरक्षा एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में गलबुग काकापोरा निवासी अब खालिक डार के बेटे ओवैस अहमद डार के घर पर छापेमारी की। एनआईए ने परिमपोरा, चट्टाबल, चनापोरा, सोलिना और चट्टाबल में भी घरों की तलाशी ली।
पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार :
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है। पाकिस्तानी आतंकी के पास से भारत का नकली पहचान पत्र मिला है जिसमें आतंकी का नाम अली मोहम्मद नूर लिखा हुआ है। गिरफ्तार आतंकी के पास से दो मोबाइल फोन के अलावा एक भारतीय पासपोर्ट भी मिला है। उसके कब्जे से एक एके-47, हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 10 अक्तूबर को नया मामला दर्ज होने के बाद एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ), मुजाहिदीन गजवतुल हिंद (एमजीएच) समेत विभिन्न आतंकी संगठनों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। साथ ही द रेसिसटेंस फ्रंट (TRF) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके नाम तौसीफ अहमद वानी निवासी बारामुला और फैज अहमद खान निवासी अनंतनाग बताए गए हैं। अब तक की पूछताछ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ की नई साजिश का भंडाफोड़ हुआ है।
उधर, तमिलनाडु में केरल से आई एनआईए की टीम ने कोयंबटूर में नक्सलियों से सहानुभूति रखने वालों के तीन और शिवगंगई में एक व्यक्ति के घर छापेमारी की। एनआईए ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में सीपीआई (माओवादी) सदस्यों की साजिश से संबंधित एडक्कारा मामले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने, हथियार प्रशिक्षण, झंडा फहराने और सीपीआई (माओवादी) के गठन दिवस समारोह की व्यवस्था करने को लेकर 20 स्थानों पर तलाशी भी ली।