Rest In Peace Pele : असल में किंग थे पेले, हमारे भगवान : भूटिया

Capture1 16
Rest In Peace Pele
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:31 PM
bookmark
Rest In Peace Pele : कोलकाता। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन पर चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया तक सभी ने श्रद्धांजलि दी है । तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र फुटबॉल खिलाड़ी पेले का कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

Rest In Peace Pele :

भूटिया को 2018 में पेले की भारत यात्रा के दौरान उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला था । उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, मुझे दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला था । वह इतने शानदार और विनम्र व्यक्ति थे । मैने करीब 40 मिनट तक उनसे बात की । उन्होंने कहा, बातचीत फुटबॉल पर, उनके जीवन और कुछ भारतीय फुटबॉल पर थी । वह काफी मजाकिया भी थे । मैने उनसे पिछले भारत दौरे के बारे में पूछा लेकिन उन्हें याद नहीं था कि किस शहर में उन्होंने खेला और मैच का नतीजा क्या था । शायद उम्र का असर था । उन्होंने कहा, वह वाकई किंग थे। हमारे लिये भगवान। वह इतने विनम्र और मृदुभाषी थे। फुटबॉल जगत के लिये उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है । उन्होंने लाखों को प्रेरित किया। वह भारत का उनका आखिरी दौरा था जब वह दिल्ली में सुब्रोतो कप इंटर स्कूल फाइनल के लिये आये थे । भूटिया ने कहा, पहली बार वह आये तो फिट थे लेकिन दूसरी बार व्हीलचेयर पर आये थे। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, फुटबॉल ही नहीं बल्कि खेल जगत का बड़ा नुकसान। पेले जैसा कोई दूसरा नहीं होगा । रेस्ट इन पीस पेले। पेले के खिलाफ कोलकाता में खेल चुके भारत और मोहन बागान के पूर्व फॉरवर्ड श्याम थापा ने कहा, मैं बहुत दुखी हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि उनके साथ खेल सका। उस शाम को मैं कभी नहीं भूल सकता। वह करिश्माई थे। सिर्फ पेले के साथ खेलने के लिये थापा ईस्ट बंगाल क्लब छोड़कर मोहन बागान से जुड़े थे। उनके पूर्व साथी खिलाड़ी प्रदीप चौधरी ने उस मैच को याद करते हुए कहा, तीन दिन तक बारिश हो रही थी और ईडन गार्डन गीला था। स्टेडियम के भीतर हालांकि 90000 प्रशंसक मौजूद थे। फुटबॉल की ऐसी दीवानगी पहले नहीं देखी थी । भारत के पूर्व चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, आपके योगदान के लिये शुक्रिया लीजैंड । आपकी कमी हमेशा खलेगी। तीन बार के विश्व कप विजेता और मैच पर अपने फन के कलाकार। आपकी वजह से लाखों ने फुटबॉल खेलना शुरू किया । रेस्ट इन पीस ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम पेले।

Kolkata Metro Train : पानी के भीतर बनी भारत की पहली मेट्रो सुरंग

अगली खबर पढ़ें

हादसे में कैसे बचे ऋषभ पंत, दिखाया खिलाड़ी वाला जज्बा

IMG 20221230 115411
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:46 AM
bookmark
ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं जो मैदान पर अपनी शानदार पारियों और शॉट्स से सिर्फ गेंदबाजों को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी आश्चर्यचकित कर देते हैं। इतना ही नहीं उनकी बेहतर कीपिंग भी भारतीय टीम में उनके लिए एक अलग स्थान बनाती है। जब पिछले कुछ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि वे ऐसी आक्रामक पारियों को दबाव वाली स्थिति में भी कैसे खेल लेते हैं? तो ऋषभ ने जवाब दिया कि उनकी मज़बूत मानसिकता उन्हें यह हासिल करने में मदद करती है। कुछ ऐसी ही दृढ़ मानसिकता दिखायी ऋषभ पंत ने हाल ही में हुए भयानक रोड एक्सीडेंट में। शरीर पर लगी गंभीर चोटों और जलती हुई कार में भी हार न मानने वाले ऋषभ ने अपनी मर्सीडीज़ कार की खिड़की को तोड़ा और गाड़ी से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। इस गंभीर हादसे में ऋषभ की पीठ पर जलने के कारण हुए कई घाव देखे गए और यह भी बताया जा रहा है कि उनके एक पैर में फ्रैक्चर भी हुआ है। बेहतर इलाज़ के लिए उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

ऋषभ पंत ने खुद बताई इस दर्दनाक एक्सीडेंट की पूरी घटना

प्राथमिक उपचार के समय ऋषभ पंत ने खुद बताया कि कार वे खुद ड्राइव कर रहे थे और रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में अचानक उन्हें झपकी आ गयी जिसके कारण उनकी तेज़ रफ़्तार कार एक डिवाइडर से जा कर टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। ऐसी गंभीर परिस्थिति में भी ऋषभ ने अपनी हिम्मत नहीं खोयी और एक खिलाड़ी वाला जज्बा दिखाते हुए कार की विंड स्क्रीन को तोड़ा और खुद को बाहर निकाला।

लोगों को सबक सिखाती है ऋषभ पंत के साथ हुई यह घटना

अक्सर लोग ड्राइविंग के समय थकान और नींद को अनदेखा करते हैं जिसका परिणाम होता है एक जानलेवा हादसा। भारतीय खिलाड़ी के साथ हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हम सभी को यह संदेश देती है कि एक थके हुए शरीर और नींद से बोझिल आँखों के साथ ड्राइविंग करना आपकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है।
Rishabh Pant Accident: गंभीर हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत , रैलिंग से टकराते ही कार में लगी आग
अगली खबर पढ़ें

Rishabh Pant Accident: गंभीर हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत , रैलिंग से टकराते ही कार में लगी आग

Rishabh pant acciden
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:17 PM
bookmark
RisRishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर जाते समय बड़ा हादसा हो गया है। रुड़की के नारसन बॉर्डर की बात करें तोमोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर बीएमडब्‍ल्‍यू कार का एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी कार रेलिंग से जाकर टकराई, जिसके बाद ही केरी आग लगी थी। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू किया गया। वहीं हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुक्रवार के दिन कल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीएमडब्ल्यू कार चलाते हुए दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित हो गई थी रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट चुकी थी। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्रिकेट से रहेंगे दूर

जानकारी के मुताबिक पंत का पैर में फ्रेक्चर हुआ है ऐसी हालत में वे काफी लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। हाल में उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर किया गया था। पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौक़ा नहीं मिला था। उनके घुटने में चोट लगी थी और बीसीसीआई की तरफ से उनको राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने को कहा था। अब इस हादसे के बाद पंत की मुश्किलें काफी बढ़ती नजर आ रहीं हैं। उनको वापसी करने में कुछ समय लग सकता है।