Wednesday, 1 May 2024

Rishabh Pant Accident: गंभीर हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत , रैलिंग से टकराते ही कार में लगी आग

RisRishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर जाते समय बड़ा हादसा…

Rishabh Pant Accident: गंभीर हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत , रैलिंग से टकराते ही कार में लगी आग

RisRishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर जाते समय बड़ा हादसा हो गया है। रुड़की के नारसन बॉर्डर की बात करें तोमोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर बीएमडब्‍ल्‍यू कार का एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उनकी कार रेलिंग से जाकर टकराई, जिसके बाद ही केरी आग लगी थी। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू किया गया। वहीं हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया है।

शुक्रवार के दिन कल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीएमडब्ल्यू कार चलाते हुए दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित हो गई थी रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट चुकी थी।

इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्रिकेट से रहेंगे दूर

जानकारी के मुताबिक पंत का पैर में फ्रेक्चर हुआ है ऐसी हालत में वे काफी लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। हाल में उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर किया गया था। पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौक़ा नहीं मिला था।

उनके घुटने में चोट लगी थी और बीसीसीआई की तरफ से उनको राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने को कहा था। अब इस हादसे के बाद पंत की मुश्किलें काफी बढ़ती नजर आ रहीं हैं। उनको वापसी करने में कुछ समय लग सकता है।

Related Post