UmeshPal Murder Case : यूपी में शुरू हुए माफिया के एनकाउंटर, अतीक का करीबी ढेर

17 21
UmeshPal Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2023 09:14 PM
bookmark

UmeshPal Murder Case : प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया के एनकाउंटर शुरू कर दिए हैं। खबर आ रही है कि उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है। बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। मारा गया अरबाज उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की गाड़ी चला रहा था।

UmeshPal Murder Case

उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। सल्लापुर का रहने वाला अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था। धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।

एनकाउंटर में घायल अरबाज को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-27-at-3.37.59-PM.mp4"][/video]

Noida News: जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, दोनों गुट पहुंचे थाने

Noida News सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ का प्रदर्शन, जाम लगाया

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अखिलेश यादव के सवाल पर उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले- 'हम आपकी चिंता से सहमत'

16 22
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:35 PM
bookmark

UP News/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के चिकित्सकों की भर्तियों के लिए विज्ञापन निकालने और फिर उसे निरस्त करने के सवाल पर उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'हम आपकी चिंता से सहमत हैं।'

UP News

विधानसभा में सोमवार को प्रश्‍न काल के दौरान एक पूरक प्रश्न में नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा महकमा संभाल रहे उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक से पूछा कि आप लगातार विज्ञापन निकालते और निरस्‍त कर देते हैं।

यादव ने कैंसर इंस्‍टीट़यूट लखनऊ और सैफई यूनिवर्सिटी में खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकालने और फिर निरस्‍त कर देने का मामला उठाते हुए पूछा कि आखिर इसका क्या कारण है, क्या आप किसी को खुश करने के लिए या किसी का इंतजार करने के लिए तो ऐसा नहीं कर रहे हैं कि जब उसका कोर्स पूरा हो जाएगा, तब विज्ञापन के माध्‍यम से उसकी भर्ती की जाएगी।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि माननीय नेता विरोधी दल ने जो सवाल पूछा है, वह मूल प्रश्न से हटके है, लेकिन हम इस सवाल का जवाब देंगे।

पाठक ने कहा कि कि आज ही अधिकारियों से हम बात करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ, हम आपकी चिंता से सहमत हैं।

इसके पहले सपा सदस्य शहजिल इस्लाम ने पूछा था कि प्रदेश में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण क्षेत्र में सुधार के लिये सरकार ने क्या कोई योजना बनाई है।

पाठक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जहां-जहां खुलेंगे, हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक छात्र नर्सिंग क्षेत्र में आकर्षित हों और रोजगार की संभावनाएं तलाश पाएं, इसके लिए सोशल मीडिया पर ‘हर घर एक नर्स’ अभियान चलाया गया।

पाठक ने बताया कि प्रदेश में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा प्रदेश को नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के क्षेत्र में अग्रणी केंद्र बनाने के लिए अक्टूबर, 2022 में 'मिशन निरामया' का शुभारम्‍भ किया गया।

उप मुख्‍यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा इन कार्यक्रमों के माध्यम से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सुधार किया जा रहा है।

Noida News: जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, दोनों गुट पहुंचे थाने

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती कर ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से सक्रिय करेंगे : ब्रजेश पाठक

Screenshot 2023 02 27 150501
UP News : Trauma Center will be fully activated by recruiting specialist doctors: Brajesh Pathak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:11 PM
bookmark
UP News :उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती कर आंशिक तौर पर क्रियाशील ट्रामा सेंटर को जल्द पूर्ण रूप से संचालित करेगी।विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्‍न काल के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता डॉ. रागिनी समेत अन्‍य सदस्‍यों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश के 35 जिलों में 36 ट्रामा सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से तीन पूर्ण रूप से क्रियाशील, 28 आंशिक रूप से क्रियाशील और पांच अक्रियाशील है।

UP News :

  पाठक ने कहा कि सभी ट्रामा सेंटर में स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कवायद की जा रही है, ताकि उन्हें पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है और अब सरकार ने ढाई लाख रुपये वेतन की जगह पांच लाख रुपये वेतन प्रस्तावित किया है, जिससे जल्द भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर इस समस्या का समाधान किया जा सकेगा।डॉ. रागिनी ने प्रश्नकाल में इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया कि 25 करोड़ की आबादी वाले राज्‍य में सिर्फ तीन ट्रामा सेंटर क्रियाशील हैं और इससे इतनी बड़ी आबादी को आपात स्थिति में कैसे चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। पाठक ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। सपा के वरिष्ठ सदस्य माता प्रसाद पांडेय, डॉ. संग्राम यादव, लालजी वर्मा के अलग-अलग प्रश्‍नों के उत्तर में उपमुख्‍यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।इससे पहले, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रसन्न कुमार के प्रश्‍न का उत्तर देते हुए पाठक ने कहा, “चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के ट्रामा सेंटर में न्यूरोलॉजी चिकित्सक का पद सृजित नहीं है। चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में सेकेंडरी देखभाल की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है। न्यूरोलॉजी की चिकित्‍सा सेवा टर्शियरी केयर के अंतर्गत आती है, जो चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल कॉलेज एवं संस्थानों में उपलब्ध है।”

Noida News: जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, दोनों गुट पहुंचे थाने

राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले हादसों और आकस्मिक चिकित्सा सुविधा तथा पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर सपा के मुख्‍य सचेतक मनोज कुमार पांडेय द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में पाठक ने बताया कि प्रदेश में स्‍थापित प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों एवं उच्‍च प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में पैरा मेडिकल स्टाफ के कुल 10,480 पद स्वीकृत हैं, जिनके सापेक्ष 8,004 पदों पर पैरामेडिकल कर्मी कार्यरत हैं।उपमुख्‍यमंत्री ने बताया कि पैरामेडिकल संवर्ग के फार्मासिस्ट और एक्स-रे टेक्नीशियन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, उत्तर प्रदेश के माध्‍यम से संविदा पर 1,478 फार्मासिस्ट और 195 एक्स-रे टेक्नीशियन कार्यरत हैं।सपा के ही पंकज मलिक के प्रश्‍न के उत्तर में उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार मरीजों के बेहतर उपचार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल 28 जिला चिकित्सालयों में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के वास्ते एक-एक ‘ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट’ संचालित है।पाठक ने कहा कि प्रदेश के 46 जिलों में ‘ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट’ की स्थापना/संचालन से संबंधित काम पूरा हो गया है।