यूपी में भीड़ को रौंदते हुए निकल गई थार, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

क्या है पूरी घटना UP News
आपको बता दें कि यह पूरी घटना दो दिन पहले की गजरौला हाइवे स्थित शहबाजपुर डोर गांव की है। वायरल वीडियो में THAR सवार युवक गाड़ी को भीड़ पर चढ़ाते हुए दिख रहा है। वहीं, लोग THAR से बचने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। लेकिन तब तक THAR ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया था। इस बीच कुछ युवक धारदार हथियार लिए एक दूसरे को पकड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल सोमवार की रात राकेश ठेकेदार का बेटा THAR में सवार होकर छड़ी मेले से गुजर रहा था, जहां उसकी कार से चंद्रपाल की साइकिल टकरा गई। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि THAR सवार भीड़ को रौंदता हुआ चला गया। इस घटना में दर्जनों महिला-पुरुष घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दर्दनाक घटना पर घायलों के परिजनों का कहना है कि दबंग चालक ने छड़ी का मेला देखकर आ रहे युवकों पर अपनी THAR चढ़ा दी। इसमें सचिन, राजेश, राहुल, राजपाल, कमला देवी, चंद्रपाल, गांधी व अन्य कई घायल हो गए है। गजरौला सीएचसी के डॉक्टर ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए अमरोहा के लिए रेफर कर दिया। UP Newsहंगामा क्या बरपा है? जो समाज में अभी तक चर्चा है?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
क्या है पूरी घटना UP News
आपको बता दें कि यह पूरी घटना दो दिन पहले की गजरौला हाइवे स्थित शहबाजपुर डोर गांव की है। वायरल वीडियो में THAR सवार युवक गाड़ी को भीड़ पर चढ़ाते हुए दिख रहा है। वहीं, लोग THAR से बचने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। लेकिन तब तक THAR ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया था। इस बीच कुछ युवक धारदार हथियार लिए एक दूसरे को पकड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल सोमवार की रात राकेश ठेकेदार का बेटा THAR में सवार होकर छड़ी मेले से गुजर रहा था, जहां उसकी कार से चंद्रपाल की साइकिल टकरा गई। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि THAR सवार भीड़ को रौंदता हुआ चला गया। इस घटना में दर्जनों महिला-पुरुष घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दर्दनाक घटना पर घायलों के परिजनों का कहना है कि दबंग चालक ने छड़ी का मेला देखकर आ रहे युवकों पर अपनी THAR चढ़ा दी। इसमें सचिन, राजेश, राहुल, राजपाल, कमला देवी, चंद्रपाल, गांधी व अन्य कई घायल हो गए है। गजरौला सीएचसी के डॉक्टर ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए अमरोहा के लिए रेफर कर दिया। UP Newsहंगामा क्या बरपा है? जो समाज में अभी तक चर्चा है?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें

