UP News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की मौहदा तहसील का नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता अपना धर्म बदलकर अचानक यूसुफ बन गया है। इस खबर से हमीरपुर से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक बवाल मच गया है। आरोप है कि पहली पत्नी को तलाक दिए बिना एक मुस्लिम लडक़ी से शादी करने के लिए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने धर्म बदल लिया है।
UP News in hindi
पत्नी ने दर्ज कराई FIR
हमीरपुर जिले की मौहदा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने सदर कोतवाली में FIR दर्ज कराई है। FIR में आरोप लगाया गया है कि उसके पति आशीष गुप्ता ने एक मुस्लिम लडक़ी के चक्कर में पडक़र अपना धर्म बदल लिया है। आशीष गुप्ता अब यूसुफ खान बन गया है। धर्म बदलकर आशीष गुप्ता ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी भी कर ली है। पत्नी की FIR के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना की चर्चा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक हो रही है।
होगी सख्त कार्यवाही
हमीरपुर के अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर उसे राजस्व परिषद भेजा जाएगा, जहां से कार्रवाई की जाएगी। मौदहा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात आशीष गुप्ता के मोहम्मद यूसुफ बनकर दो दिन कचरिया मस्जिद में नमाज पढऩे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हमीरपुर की सदर कोतवाली के कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि जांच जारी है। महिला के मौसा व मुअज्जिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ के लिए नायब तहसीलदार को तहसीलदार के सुपुर्द किया गया है।
हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि महिला ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति जो मौदहा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाकर एक महिला से निकाह कर लिया है। मुअज्जिन और महिला के मौसा को हिरासत में ले लिया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।