योगी सरकार ने IPS अधिकारियों को दिया बड़ा तोहफा, 34 अफसरों को मिला प्रमोशन

Capture 6 10
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:14 AM
bookmark
UP News : नए साल से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सूबे की सरकार ने 34 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देते हुए डीआईजी बनाया हैं। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसर शामिल हैं। वर्तमान में सभी अफसर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त जैसे पदों पर तैनात हैं। 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर पुलिस उप महा निरीक्षक बनाया गया है।

UP News

गुरुवार को गृह विभाग ने 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारियों के एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में तेज तर्रार अफसर वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, गौरव सिंह और कलानिधि नैथानी जैसे आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

लिस्ट में सूबे के तेज तर्रार अफसर भी शामिल

गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एसएसपी से डीआईजी बने अधिकारियों की लिस्ट जारी की है। जिसके मुताबिक वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर और एसपी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात रोहन पी कनय प्रोन्नत होकर डीआईजी बन गए हैं। इसके आलावा वर्ष 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरिश्चंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार, हरि भाई, शिव हरी मीणा, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, सहित राधेश्याम और कल्पना सक्सेना शामिल हैं।

UP News तैनाती का नहीं किया गया फैसला

आपको बता दे कि शासन की तरफ से जारी सूची में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों की तैनाती का जिक्र नहीं किया गया है। डीआईजी बनाए गए आईपीएस रोहन पी कनय 2029 बैच के अधिकारी हैं। आईपीएस अपसरों के प्रमोशन को लेकर नए साल का बड़ा तोहफा माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है, कि प्रोन्नति पाने वाले आईपीएस अफसरों को जल्द तैनाती की जगह मिल जाएगी। योगी सरकार के इस बड़े फैसेल से 34 आईपीएस अधिकारियों में खुशी की लहर है।

अफसरों को भी मिलेगा तोहफा

सूत्रों का रहना है कि वर्ष 2009 और 2010 बैच के आईपीएस अफसरों के अलावा वर्ष 1991, 1992 और 2006 बैच के अफसरों की भी प्रदोन्नति होगी। 1991 और 1992 बैच के अधिकारियों को डीजी और 2006 बैच के डीआईजी अधिकारी आईजी पद पर प्रमोट किए जाएगें। बता दें कि बीते दिनों हुई डीपीसी की बैठक में करीब 77 के करीब आईपीएस अफसरों के नाम पर विचार किया गया है।

कतर में 8 पूर्व नौसैनिकों अब नहीं लगेगी फांसी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार का किसानो के लिए बड़ा फैसला,अब नहीं मरेंगे किसान

लाखों किसानों के कर्ज को कम करने में यूपी सरकार की पहल

उत्तर प्रदेश सरकार का किसानो के लिए बड़ा फैसला,अब नहीं मरेंगे किसान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:17 AM
bookmark
Uttar Pradesh News  : किसानों को हमारे देश में अन्न के देवता की तरह माना जाता है। लेकिन जब आप इसे करीब से देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि देश का किसान कितना परेशान है। उत्तर प्रदेश मे अक्सर फसल में नुकसान झेलने की वजह से किसान अपना कर्ज नहीं उतार पाते और ब्याज चुकाते-चुकाते इसी के बोझ तले दब जाते हैं। इस परेशानी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि किसान कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनी जान तक ले लेता है। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए 'किसान कर्ज राहत योजना' की शुरूआत की गई है। जिसकी मदद से किसानों को काफी बड़ी राहत मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना से मिलने वाले लाभों के बारे में और इसके आवेदन में लगने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में।

किसान कर्ज राहत योजना की पूरी जानकारी

UP Kisan Karj Rahat Yojana उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार की तरफ से इस योजना की शुरूआत 9 जुलाई 2017 में किसानों को राहत पहुँचाने के लिए की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को 1 लाख तक का कृषि ऋण से मुक्ती मिल जाएंगी। इसके अलावा योजना के तहत लगभग 86 लाख किसान अपने द्वारा लिए गए फसली ऋण से मुक्त हो सकते हैं। छोटे और सीमांत किसानों को ऋण वापस चुकाना मुश्किल होता है। इसलिए, किसान कर्ज राहत योजना सिर्फ उन्हीं किसानों को आवेदन की अनुमति देती है, जिनके पास आकार में 2 हेक्टेयर से कम  खेत होता है। आपको बता दे अगर किसान का लोन साल 2016 से पहले का होगा, तभी कर्ज माफी का लाभ उसे मिल पाएगा।

Uttar Pradesh News किसान कर्ज राहत योजना से मिलने वाला लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसानों को ही दिया जाएगा। अगर किसी किसान को इस योजना के तहत कोई परेशानी आती है, तो वह ऑनलाइन पोर्टल पर योजना से सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके साथ ही किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स उपलब्ध करवाए गए हैं। जिससे किसान सीधे इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और खेती या ऋण से जुड़े किसी भी समस्या के बारे में जानकारी ले सकते हैं। (हेल्पलाइन नंबर्स 0522-2235892, 0522-2235855) । इस योजना से उत्तर प्रदेश में होने वाली कृषि में वृद्धि को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे आगमी फसल का उत्पादन को बढ़ाने में किसी भी की कोई भी परेशानी न आएं।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

• आधार कार्ड • भूमि से जुड़े दस्तावेज़ • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र • पहचान पत्र • बैंक अकाउंट पासबुक • मोबाइल नंबर • पासपोर्ट साइज फोटो Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के किसान इन जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करके किसान कर्ज राहत योजना का लाभ ले सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दूसरी शादी करने के लिए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता बन गया यूसुफ, मचा बवाल

13 18
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2023 06:50 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की मौहदा तहसील का नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता अपना धर्म बदलकर अचानक यूसुफ बन गया है। इस खबर से हमीरपुर से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक बवाल मच गया है। आरोप है कि पहली पत्नी को तलाक दिए बिना एक मुस्लिम लडक़ी से शादी करने के लिए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने धर्म बदल लिया है।

UP News in hindi

पत्नी ने दर्ज कराई FIR

हमीरपुर जिले की मौहदा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने सदर कोतवाली में FIR दर्ज कराई है। FIR में आरोप लगाया गया है कि उसके पति आशीष गुप्ता ने एक मुस्लिम लडक़ी के चक्कर में पडक़र अपना धर्म बदल लिया है। आशीष गुप्ता अब यूसुफ खान बन गया है। धर्म बदलकर आशीष गुप्ता ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी भी कर ली है। पत्नी की FIR के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना की चर्चा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक हो रही है।

होगी सख्त कार्यवाही

हमीरपुर के अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर उसे राजस्व परिषद भेजा जाएगा, जहां से कार्रवाई की जाएगी। मौदहा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात आशीष गुप्ता के मोहम्मद यूसुफ बनकर दो दिन कचरिया मस्जिद में नमाज पढऩे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमीरपुर की सदर कोतवाली के कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि जांच जारी है। महिला के मौसा व मुअज्जिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ के लिए नायब तहसीलदार को तहसीलदार के सुपुर्द किया गया है।

हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि महिला ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति जो मौदहा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाकर एक महिला से निकाह कर लिया है। मुअज्जिन और महिला के मौसा को हिरासत में ले लिया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।