Thursday, 14 November 2024

दो विद्यालयों में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण

जनपद के 50 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दो विद्यालयों में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण

Gautam Buddha Nagar News गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चयनित संस्था टाइम्स ग्रुप और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 2 विद्यालयों “मीर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी” और “गवर्नमेंट हाई स्कूल छि‍जारसी गौतम बुद्ध नगर” में माननीय मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेस-2 के अन्तर्ग्रत भूकंप, बाढ़, सर्पदंश, डूबने, आकाशीय बिजली, अग्निकांड, इत्यादि आपदाओं के प्रबंधन पर स्कूल के छात्रों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।

 50 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा

जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष कुमार वर्मा व अपर जिलाधिकारी महोदय वि./रा. श्री अतुल कुमार के मार्गदर्शन में जनपद में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेस-2 की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है, जिसमें जनपद के 50 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण संपन्न किया जाना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को आपदा के बारे में आपदा के प्रकार, आपदा को लेकर पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात क्या करें और क्या ना करें के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Gautam Buddha Nagar News

स्कूलों में स्कूल आपदा प्रबंधन योजना भी बनाई जाएगी

इसके साथ ही स्कूलों में स्कूल आपदा प्रबंधन योजना भी बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में अगर कोई आपदा की स्थिति बनती है तो प्रत्येक विद्यार्थी को आपदा से बचने के तरीके पता हों एवं वह जागरूक हों और वह फर्स्ट रिस्पांडर के तहत अपने आप और दूसरों को बचाने में मददगार साबित हो सकें एवं आपदा से जन और धन हानि कम से कम हो सके। उक्त संस्था द्वारा जनपद के 50 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पत्नी को तलाक़ दिए बिना कर ली दूसरी शादी, महिला ने पुलिस से लगाई गुहार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post