Monday, 13 January 2025

केंद्रीय मंत्री के आवास के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लूटा कैश

Ghaziabad  News : नोएडा से सटे गाजियाबाद शहर में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।…

केंद्रीय मंत्री के आवास के पास पेट्रोल पंप कर्मी से लूटा कैश

Ghaziabad  News : नोएडा से सटे गाजियाबाद शहर में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। गाजियाबाद शहर में दिनदहाड़े हुइ इस लूट से दहशत फैल गई है। बदमाशों ने पेट्रोल पंप का कैश बैंक में जमा करने जा रहे पेट्रोल पम्प कर्मी को हथियारों के बल पर काबू कर नोटों से भरा बैग लूट लिया। यह घटना भारतीय सेना के पूर्व जनरल तथा गाजियाबाद के सांसद, केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह के राजनगर सेक्टर-3 चौकी क्षेत्र में स्थित आवास के पास हुई है।

Ghaziabad  News

क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के राजनगर में स्थित एक पेट्रोल पंप के कैशियर से लुटेरों ने 9.50 लाख रुपए लूट लिए हैं। राजनगर स्थित पेट्रोल पंप के कैशियर मयंक राजपूत कैश से भरा बैग लेकर बैंक जा रहे थे तभी बाइक पर सवार लुटेरे पीछे से आए और उसकी स्कूटी को रोक लिया और हथियारों के बल पर उससे बैग छीन लिया। पेट्रोल पंप के कैशियर मयंक राजपूत ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि जब वह स्कूटी से जा रहा था तब बाइक सवार दो बदमाशों ने आकर उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हें मारने की कोशिश की और उससे बैग छीन कर ले गए।

Ghaziabad  News

मयंक ने बताया कि बैग में करीब 9.50 लख रुपए थे जिन्हें वह बैंक में जमा करने जा रहे थे। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में उन्होंने संबंधित धाराओं से एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरों को पकडऩे के लिए चार टीमों का गठन किया है। बैंक कैश में जमा करने जा रहे कैशियर के साथ लूटपाट की इस वारदात से इलाके में दहशत है। गाजियाबाद में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। Ghaziabad  News

अनहोनी घटना होने की आशंका से सतर्क हुआ सरकारी महकमा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post