Ghaziabad News :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद जिले को 757 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात दी। गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में वृहद रोजगार मेले के दौरान उन्होंने 10 हजार से ज्यादा युवकों को नियुक्ति पत्र बांटे। मुख्यमंत्री ने 757 करोड़ रुपये की कुल 111 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर में जाम की समस्या न हो, इसके लिए बुधवार सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया गया था। गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान रोजगार मेले में 110 से अधिक निजी कंपनियों में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने की तैयारी की गई है। छह हजार से अधिक पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। लोन मेला में सरकारी योजना के तहत चयनित लोगों को ऋण वितरण किया गया।
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वह यहां पर लगभग डेढ़ घंटे तक मौजूद रहे और लाभार्थियों से मुलाकात कर उनको संबोधित किया। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने मतदाताओं को साधने के साथ विपक्ष पर निशाना भी साधा। मुख्यमंत्री ने 632 लाभार्थियों को 327 करोड़ से अधिक का ऋण तथा 6 हजार से अधिक युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस दौरान गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद वी.के. सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने नगर कोतवाली, विजयनगर, नंदग्राम, सिहानी गेट, कविनगर, इंदिरापुरम, कौशांबी, साहिबाबाद थानाक्षेत्र को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।
इन 10 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण Ghaziabad News
डूंडाहेड़ा में बना 50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय
थाना विजयनगर, सिहानी गेट, मुरादनगर, भोजपुर में नई बैरक और खोड़ा में थाने में बना प्रशासनिक भवन
लोहा मंडी में सीसी रोड का निर्माण कार्य
अमृत स्टील कंपाउंड में सडक़ चौड़ीकरण का कार्य
वार्ड संख्या 26 में सामुदायिक केंद्र के स्थान पर बना प्राथमिक चिकित्सा केंद्र
उत्तरांचल भवन
पूर्वांचल भवन
वाल्मिकी सभागार
खोड़ा में बना एमआरएफ सेंटर
साइट-4 साहिबाबाद में वाटर हाइड्रेंट का अधिष्ठापन Ghaziabad News
नोएडा के इस गांव के युवकों ने पेश कर दी शानदार मिसाल, कर दिया बड़ा काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।