Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक खोखा संचालक से मारपीट करने और उसके खोखे को तोडऩे के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक पार्षद को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्तार पार्षद को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।
#Ghaziabad @BJP4UP देवतुल्य पार्षद की करतूत देखिए, रेहड़ी से सिगरेट ली उसने पैसे मांगे तो नागवार गुजरी लिहाजा अन्य देवतुल्य कार्यकर्ता बुला लिए फिर बीच सड़क पर सबका साथ सबका विकास #CCTV में कैद है,संगीन धाराओं में FIR हुई है इंतेजार है गिरफ्तारी का। @Uppolice @DCPTHindonGZB pic.twitter.com/Pd8qwanArc
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) May 20, 2024
पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
गाजियाबाद में हुए इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी साहिबाबाद ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर हलका क्षेत्र में रहने वाले खोखा संचालिक की पत्नी सीता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पार्षद सुधीर और उसके अन्य साथियों ने पैसों के लेन-देन को लेकर उसके पति की मारपीट की। साथ ही उन्होंने उसके खोखे को भी तोड़ दिया। बदमाशों ने उसके कुछ रूपये और गहने आदि भी छीन लिए। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने महिला की रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में आरोपी पार्षद सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मारपीट में अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
मोबाइल टॉवर से रेडियोरिसीवर यूनिट चोरी करने वाला गाजियाबाद से गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।