Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मौके पर ही घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल भेजकर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बदमाशों द्वारा लूटी गई रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ का ये मामला गाजियाबाद के लोनी में अंकुर विहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वो घटनास्थल पर गिर पड़ा। इस दौरान पुलिस ने घायल बदमाश के साथी को भी दबोच लिया। वहीं उनके पास के लूटे गए सामान बरामद कर लिए गए।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
बताया जा रहा है कि थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा खन्ना नगर अण्डरपास पर चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान रॉयल एनफील्ड हंटर सवार 02 व्यक्ति सामने से आ रहे थे। जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वो पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे। ऐसे में पुलिस ने बिना देर किए उनका पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया। इसके बावजूद आरोपी पुलिस को जान से मारने की नियत से फिर से फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया।
ये सामान बरामद
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम शान मोहम्मद उर्फ अमन पुत्र आस मोहम्मद, उम्र 24 वर्ष बताया तथा बाइक चालक गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम फैसल उर्फ रेहान, उम्र 25 वर्ष बताया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस व लूटी गई रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। Ghaziabad News
Amity में रक्तदान शिविर का आयोजन, छात्रों ने दिया ‘‘रक्तदान महादान’’ का संदेश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।