Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज (शनिवार) तड़के सुबह गैस सिलेंडर से भरी ट्रक ब्लास्ट हो गई। ब्लास्ट इतनी तेज थी कि पूरा गाजियाबाद थर्र-थर्र कांपने लगा। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसने लोगों के बीच दहशत फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। जिसके बाद सिलसिलेवार विस्फोट होने लगे। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और वो अपने-अपने घरों को छोड़कर भाग खड़े हुए। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं लेकिन सिलेंडरों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिसके कारण वे ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आग की लपटों को देखा जा सकता है। यहां देखें वीडियो…