Thursday, 21 November 2024

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, झुग्गी में रहने वालों पर बोला हमला

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हिंदू…

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, झुग्गी में रहने वालों पर बोला हमला

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हिंदू रक्षा दल संगठन के सदस्यों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर उनके झुग्गी-झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया और उनमें आग फूंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी छानबीन शुरू कर दी है।

ये पूरी घटना गाजियाबाद के कवि नगर इलाके की बताई जा रही है। जहां हिंदू रक्षा दल संगठन के सदस्यों ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की जमकर पिटाई कर दी और उन्हें बांग्लादेशी बताते हुए झोपड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं और लोगों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल मामले की जानकारी पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

गरीबों को बताया बांग्लादेशी Ghaziabad News

गाजियाबाद जिले का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि, हिंदू रक्षा दल संगठन के सदस्य किस तरह से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पीट रहे हैं और उनके झुग्गियों में तोड़फोड़ कर आग रहे हैं। इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि, बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं। हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। वहां वे लोग सुरक्षित नहीं हैं। वहीं झुग्गियों में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

बांग्लादेश में जारी है हिंसा का माहौल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों को निशाना बनाया गया। जिसमें कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इसी बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण लिया हुआ है। बांग्लादेश में हो रहे हिंसा को देखकर भारत में इस तरह से अशांति फैलाने वालों पर रोक लगाना चाहिए ताकि भारत में किसी तरह के विवाद का माहौल पैदा ना हो। Ghaziabad News

दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post