Sunday, 5 January 2025

PM मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद 

Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गाजियाबाद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां नमो भारत ट्रेन की साहिबाबाद से…

PM मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद 

Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गाजियाबाद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां नमो भारत ट्रेन की साहिबाबाद से आनंद विहार की शुरुआत करने के लिए आएंगे। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके चलते गाजियाबाद में कई रूटों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा।

वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

प्रधानमंत्री के प्रस्तावि कार्यक्रम को देखते हुए रविवार सुबह सात बजे से मोहन नगर से लिंक रोड पर यूपी गेट तक सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। मोहन नगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर और वजीराबाद रोड पर करन गेट से एयरफोर्स गोलचक्कर के बीच भी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। गाजियाबाद में नागद्वार से हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच भी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। यह डायवर्जन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। प्रधानमंत्री के शहर में आगमन के दौरान हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

बीएनएस की धारा 163 लागू

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कानून-व्यवस्था के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू की है। पुलिस ने कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थाना क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है। इन आठ थाना क्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है। Ghaziabad News

गैंगस्टर निकला BJP का नेता, उत्तर प्रदेश पुलिस ने भेजा जेल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post