Ghaziabad News : गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में आवारा कुत्तों द्वारा सुरक्षा कर्मियों, सफाई कर्मियों तथा सोसाइटी वासियों पर जानलेवा हमले जारी हैं। गाजियाबाद के नंदग्राम में स्थित सवाना सोसायटी में एक बार फिर आवारा कुत्तों ने एक महिला सफाई कर्मी को बुरी तरह से काटा है। कुत्तों के हमले से महिला सफाईकर्मी बुरी तरह घायल हो गई है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ghaziabad News
महिला पर कुत्तों ने किया हमला
इस बात को लेकर आज सुबह सोसायटीवासियों तथा सफाई कर्मियों ने सोसायटी के गेट के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने सोसाइटी की एओए पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सवाना सोसाइटी के निवासियों ने इस संबंध में थाना नंदग्राम को थाना अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। पत्र में निवासियों ने बताया है कि सोसाइटी सहायिका परमिला को ड्यूटी के दौरान सुपरवाइजर ने बेसमेंट में भेजा था, जो ए ब्लॉक के नीचे है सोसाइटीवासियों का आरोप है कि इस बेसमेंट में कुछ पशु प्रेमी आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं जब महिला सफाई कर्मी बेसमेंट में गई तो वहां सुरक्षाकर्मी नदारद थे।
महिला सफाईकर्मी की हालत नाजूक
इसी दौरान बेसमेंट में मौजूद आवारा कुत्तों ने परमिला पर हमला बोल दिया और उसे 10 से 15 मिनट तक काटते रहे। महिला को कई जगह कुत्तों ने काटा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सोसाइटीवासियों का आरोप है कि उनकी सोसाइटी में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है इसके लिए पूरी तरह से सोसाइटी की एओए जिम्मेदार है। कई बार शिकायत करने के बावजूद सोसाइटी की एओए ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है और सुरक्षाकर्मी कुत्तों को अंदर आने से नहीं रोकते हैं। Ghaziabad News
उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ने दिए दो बड़े फैसले, बदलेगा जांच का तरीका
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।