Wednesday, 25 December 2024

हवा-हवाई नेताओं को वोट नहीं देगी गाजियाबाद की जनता

Ghaziabad : गाजियाबाद विधानसभा का उप-चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। गाजियाबाद के नागरिकों का कहना है कि इतना दिलचस्प…

हवा-हवाई नेताओं को वोट नहीं देगी गाजियाबाद की जनता

Ghaziabad : गाजियाबाद विधानसभा का उप-चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। गाजियाबाद के नागरिकों का कहना है कि इतना दिलचस्प चुनाव उन्होंने पहले कभी भी नहीं देखा था। गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता 20 नवंबर को मतदान करके अपने नए विधायक का चुनाव करेगी। इस बीच गाजियाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे AIMIM के प्रत्याशी रवि गौतम ने कहा है कि गाजियाबाद की जनता हवा-हवाई नेताओं को वोट नहीं देगी। रवि गौतम ने दावा किया है कि उन्होंने जनता की सेवा की है। जनता उन्हें ही वोट देगी।

रवि गौतम ने किया जीत का दावा

गाजियाबाद विधानसभा (Ghaziabad Assembly) सीट से रवि गौतम AIMIM पार्टी के प्रत्याशी हैं। उनकी पार्टी पिछड़ा, दलित तथा मुस्लिम (PDM ) मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ रही है। रवि गौतम ने चेतना मंच के साथ बात करते हुए दावा किया है कि गाजियाबाद विधानसभा सीट की जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे विधानसभा क्षेत्र में सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है। इस समर्थन के बलबूते पर उन्हें पूरा विश्वास है कि गाजियाबाद क्षेत्र की जनता उन्हें ही अपना विधायक चुनेगी। जनता के मुददों के विषय में पूछे जाने पर रवि गौतम ने कहा कि मुझे जनता के बीच मुद्दे लेकर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ रही। जहां भी जा रहा हूं लोग बीजेपी को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं। बीजेपी के शासन में दलित और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में आप जाकर देखिए कि क्या हालात हैं। सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वालों ने दलित-मुस्लिम और वाल्मीकि समाज के लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर रखा है।

Ghaziabad :

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में न पीने के पानी की व्यवस्था ठीक, न सीवर निकासी या नाले-नालियों और सडक़ों की हालत ठीक है। कूड़े के अंबार लगे हैं जबकि योगीजी से लेकर उनकी पार्टी के तमाम लोग स्मार्ट सिटी का राग अलापते फिरते हैं। चमचमाती सडक़ें, साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था के अलावा पथ प्रकाश की व्यवस्था केवल पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के घरों के बाहर आपको स्मार्ट दिखेगी बाकी सब जगह हाल बेहाल है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की जनता कराह रही है। खुद लोग कह रहे हैं इस बार बीजेपी को झटका जरूर लगना चाहिए ताकि इनका गुरूर चूर-चूर हो सके।

क्या वोटों कस बंटवारा होगा?

जब रवि गौतम से पूछा गया कि पिछड़ा, दलित तथा मुस्लिम वोटों के चार-चार दावेदार हैं तो वोट बंट जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बात सिर्फ कागजी है। मेरे अलावा दलित और मुस्लिम वोटों का कोई हकदार ही नहीं है। दलित समाज से आप खुद ही जाकर पूछ लीजिए कि इस समाज के लिए पार्षद रहकर भी सिंघराज ने क्या किया है, सतपाल चौधरी ने क्या किया है, बसपा के प्रत्याशी बने परमानंद गर्ग ने क्या किया है, और छोडि़ए बीजेपी के उम्मीदवार संजीव शर्मा ने ही क्या कभी किसी दलित की मदद की है।

एकमात्र मैं ऐसा हूं जो पिछले 15 साल से दलित समाज के लिए समर्पित होकर गली-मुहल्लों तक में समाज के लिए काम करता आ रहा हूं। बताईये पैगंबर साहब का एक सिरफिरे ने अपमान किया। किसने उसके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत की। अकेला मैं ही था जिसने मुस्लिम भाईयों के साथ खड़े होकर उस माहौल बिगाडऩे वाले शख्स को एनएसए के तहत गिरफ्तार करने की मांग उठाई। रवि गौतम ने जोर देकर कहा कि गाजियाबाद क्षेत्र की जनता अपना मन बना चुकी है। इस बार गाजियाबाद की जनता ने अपने बेटे रवि गौतम को विधायक बनाने का फैसला कर लिया है। Ghaziabad :

गाजियाबाद कोर्ट लाठीचार्ज मामला गरमाया, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक वकीलों का फूटा गुस्सा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post