Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने मोबाइल टॉवर से RRU (रेडियो रिसीवर यूनिट) और बैट्री समेत अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग के सदस्य शहजाद मालिक को किया गिरफ्तार। सोमवार देर शाम STF ने गाज़ियाबाद के हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास से उसे पकड़ा है। दिल्ली के फुस्तफ़ाबाद इलाके का रहने वाला 50 हजार का इनामी शहजाद मलिक चोरी के माल को खरीदकर उसमें से सिल्वर, कॉपर और आयरन निकाल कर ऊँचे दामों मे बेचता है। STF के मुताबिक, शहजाद मलिक चोरी किये गए सामान को कैफ मलिक से खरीदता था जो पहले से ही जेल में बंद है।
पूरे भारत से लाते थे चोरी का समान
Ghaziabad News
STF की पूछताछ में शहजाद ने बताया कि मुस्तफाबाद, थाना गोकुलपुरी दिल्ली में रहता है जहाँ पर विभिन्न प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान मोटर, बैट्री इत्यादि पूरे भारत से स्कैब व चोरी करके लाई जाती है। जहाँ से उन्हे कबाड के रूप में खरीदकर उसमें से सिल्वर, कॉपर, आयरन आदि अलग-2 करके दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न मंडियों में बेचा जाता है। दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी कैफ मलिक के जरिए इस काम को अंजाम दिया जाता है।Ghaziabad News
नोएडा के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चल रहा था देह व्यापार का धंधा
कैफ चोरी के आरोप में पहले से जेल में है बंद
गौतमबुद्धनगर एस०टी०एफ० फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा के मुताबिक, कैफ मलिक मोबाइल टॉवर से विभिन्न प्रकार की डिवाईस, रेडियो रिसीवर यूनिट (आर०आर०यूनिट), बैट्री आदि चोरी करने के गैंग से जुडा हुआ है, उसके माध्यम से शहजाद आर०आर० यूनिट एवं टॉवर बैट्रियों को खरीद कर सिल्वर, कॉपर को अलग-अलग करके ऊँचे दामों पर बेचता है। आरोपी शहजाद के खिलाफ गाजियाबाद के नन्दग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।Ghaziabad News