Monday, 12 May 2025

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट के बैट से युवक की हत्या

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े में कुछ लडक़ों ने…

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट के बैट से युवक की हत्या

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े में कुछ लडक़ों ने क्रिकेट के बैट से एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
थाना सूरजपुर पुलिस को जानकारी मिली कि कस्बा सूरजपुर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान मनीष कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा (32 वर्ष) निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर के रूप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि मनीष कुमार का झगड़ा मैदान पर क्रिकेट खेल रहे कुछ लडक़ों के साथ हुआ था तथा आरोपियों द्वारा क्रिकेट बैट मारकर उसकी हत्या की गई है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

महिला के साथ गायब हुआ नाबालिग छात्र

पंचशील बालक इंटर कॉलेज में पढऩे वाला 11वीं कक्षा का छात्र पिछले कुछ दिनों से गायब है। गायब छात्र के पिता ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा 2 फरवरी को अपने साथियों के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में गया था। उसके बाद वह न तो घर वापस लौटा और न ही हॉस्टल। उन्होंने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

थाना फेस-2 में सौरभ पंवार निवासी बुलंदशहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा पंचशील बालक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र है और कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता है। प्रयागराज से लौटने के बाद न तो वह हॉस्टल गया और न ही घर। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि उनके घर के पास ही शालू नामक एक महिला रहती है जिसका उनके बेटे से मेल-जोल था। जिस दिन से उनका बेटा लापता है उसी दिन से शालू भी गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। उन्हें शक है कि शालू ने उनके पुत्र को जाल में फंसा लिया है।

सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post