UP International Trade Show : ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश की समृद्धशाली सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाने के लिए ब्रज, पश्चिमांचल, अवध, रुहेलखंड, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कलाकार आ रहे हैं। इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में खूब रंग जमाएंगे।
25 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) शहर में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक दूसरी बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और संगीत की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जाएगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए तैयार है। ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की अनूठी मिसाल पेश की जाएगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2024 में प्रदेश की समृद्धिशाली अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के अंतर्गत विभिन्न अंचलों ब्रज, पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखंड, बुंदेलखंड व पूर्वांचल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संगीत के क्षेत्र में प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाले प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा भी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रस्तुति दी जाएगी।
लोक नृत्य बांधेंगे समां
विदेशी कलाकारों को भी देखेंगे दर्शन
ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जाने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस वर्ष अतिथि देश वियतनाम है। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान वियतनाम के कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके अलावा बोल्विया, रूस, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राज़ील, वेनेजुएला व इजिप्ट के कलाकार भी अपने देश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुक्त कर देंगे।
विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने शासन के आदेशों को बताया तुगलकी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।