Greater Noida : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के गांव करनपुर धौलाना में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना के 23वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करनपुर की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई और भगवान परशुराम को माला पहनकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
ब्राह्मण समाज को एकजुट होना होगा : पं. पिताम्बर शर्मा
ड्रग विभाग के छापे से मचा हड़कंप, मेडिकल स्टोर के शटर गिराकर भागे
Greater Noida में इस अवसर पर अखिल भारत ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. पिताम्बर शर्मा ने सभी को एक झंडे के नीचे आने का आवाहन किया और कहा कि ब्राह्मण कभी किसी के खिलाफ नहीं है। ब्राह्मण पूरे हिंदू समाज का अग्रज है और यह भी जो प्रचलित किया जा रहा है भगवान परशुराम ने 21 बार क्षत्रियों का वध किया ऐसा बिल्कुल नहीं है। Greater Noida में इस मौके पर प्रदेश महामंत्री परमानंद शर्मा, मांगेराम शर्मा, अनिल शर्मा, लालचंद शर्मा, मोदीनगर के अध्यक्ष नानक चंद शर्मा, हापुड़ प्रदीप शर्मा, अजय भारद्वाज मौलाना, अभिषेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
गौतमबुद्ध नगर जिले में 70 हजार लोग उठा चुके हैं आयुष्मान योजना का लाभ
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।