हो रही थी अवैध वसूली
यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित ईको विलेज 1 सोसाइटी का है। मिली जानकारी के मुताबिक़ निवासी काफ़ी समय से सोसाइटी में की जा रही अवैध वसूली, बिजली और पानी जैसी तमाम समस्याओं से परेशान थे। समस्याओं के समाधान को लेकर सोसाइटी के निवासियों और मेंटेनेंस टीम के बीच बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला हाथापाई पर उतर आया।
पुलिस का बयान
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमीशनरेट के डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि 4 अगस्त को ईको विलेज 1 सोसाइटी में मेंटेनेंस टीम और सोसाइटी के निवासियों के बीच मेंटेनेंस को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद मामला हाथापाई पर उतर आया। सोसाइटी वसियों का आरोप है कि बिल्डर के बाउंसरो ने भी उनके साथ मारपीट की है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मामला शांत कराया और बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से पुलिस अधिकारी 11.08.2024 को सोसाइटी में होने वाली समस्याओं को लेकर एक बैठक करेंगे।
ग्रेटर नोएडा के थाने परिसर में युवकों ने बनाई रील, चढ़े पुलिस के हत्थे
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।