Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने इलाके में मोबाइल व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाशा घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चेकिंग के दौरान धराया आरोपी
थाना सूरजपुर पुलिस मोजरबीयर गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस टीम ने बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान तपन मांझी पुत्र झारेश्वर मांझी वसपन मांझी पुत्र हरी पोदो मांझी निवासी सरकनिया, थाना एगरा, जिला पूर्वी मैदनीपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
ये सामान हुए बरामद
बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस एवं 2 खोखा कारतूस, चोरी/लूटे गये 31 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, तीन सैट ईयरबर्ड व संदिग्ध मोटरसाइकिल स्पलेंडर बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र में मोबाइल लूट व चोरी की 4 घटनाएं कारित की गयी है।दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जो चोरी एवं लूट के मोबाइल फोन में ओ.टी.पी. जनरेट कर पीड़ित का पैसा भी ट्रांसफर कर लेते है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन : पांच बदमाशों पर लगाया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।