Monday, 2 December 2024

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों ने खड़े किए ट्रैक्टर, मांगो को लेकर प्रदर्शन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के किसानों ने काफी समय से लंबित पड़ी अपनी समस्याओं का निस्तारण ना होने पर…

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों ने खड़े किए ट्रैक्टर, मांगो को लेकर प्रदर्शन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के किसानों ने काफी समय से लंबित पड़ी अपनी समस्याओं का निस्तारण ना होने पर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी हर बार उन्हें आश्वासन देकर टरका देते है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है।

यातायात किया ठप

सोमवार दोपहर भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर पहुँचे। किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर रोड जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के धरना प्रदर्शन से आम जनमानस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किन मुद्दों पर किया प्रदर्शन

सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि वह अपने 10% भूखंड व बढ़ा हुआ मुआवजा, नई जमीन अधिग्रहण कानून की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के चक्कर काट रहे है। अपनी मांगे पूरी ना होने पर किसानों ने सोमवार को भारी संख्या में पहुंचकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर हंगामा किया और रोड भी जाम रखा। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

किसानों में बढ़ा आक्रोश

चेतना मंच से बातचीत में किसानों ने बताया कि उनका सब्र का बांध अब टूट रहा है। उनकी समस्याएं पिछले 10-15 सालों से लंबित है। सरकार और सरकारी अधिकारी हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में हंगामा, निवासियों व मेंटेनेंस कर्मियों में हाथापाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post