Greater Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल प्लाजा पर जबरन बूम बैरियर हटाकर वाहनों को फ्री निकालने,हंगामा व गाली गलौज करने के आरोप में थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टोल प्रबंधन द्वारा किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
टोल प्लाजा पर डबल टोल शुल्क वसूलने पर जमकर हंगामा
Greater Noida News
रविवार को बुलंदशहर के गोपालपुर गांव के समीप जीटी रोड पर भारतीय किसान यूनियन मंच के कार्यालय का उद्घाटन था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल प्लाजा पर डबल टोल शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान तमाम वाहनों को बगैर टोल चुकाये निकलवा दिया। टोल प्लाजा के संपर्क मैनेजर अरिजीत अमिताभ दास गुप्ता ने इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी टोल प्लाजा पर टोल न देने को लेकर टोलकर्मीयों के साथ अभद्रता टोल के बैरियर को भी तोड़ा, जबरन टोल आफिस में घुसने की कोशिश, पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद @ShoDadriNoida @noidapolice @UPGovt @NHAI_Official @DCPGreaterNoida pic.twitter.com/7H7biJKdzB
— Chetna Manch (@ManchChetna) June 24, 2024
हंगामा करने वाले किसान नेताओं पर एफआईआर
उन्होंने बताया कि एक कार चालक ने खुद को यूनियन का कार्यकर्ता बताते हुए वाहन को फ्री में निकलने की बात कही। इस पर टोलकर्मियों ने किसान यूनियन का मैसेज करने की बात कही। जिसके बाद कार चालक आग बबूला हो गया। कार चालक ने फोन करके चाहत प्रधान, अमित, राजवीर सिंह एवं सुधीर कुमार चौहान आदि को मौके पर बुला लिया। इन लोगों के साथ बड़ी संख्या में भाकियू मंच के कार्यकर्ता भी थे। ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोल पर इकठ्ठा हुए इन लोगों ने स्टाफ को गलियां देनी शुरू कर दी और जबरन बूम बैरियर खोल दिए। इस दौरान चाहत प्रधान ने मैनेजर रजनीकांत को धमकी दी कि उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाने का यही अंजाम होगा। इसी तरह यूनियन के कार्यकर्ता यहां हंगामा करेंगे।मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने चाहत प्रधान, अमित, राजवीर सिंह, सुधीर कुमार चौहान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।Greater Noida News
ईज ऑफ लिविंग की दिशा में बड़ा कदम, घर बैठे होगा सबसे बड़ा काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें