Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में बुधवार को दिन निकलते ही बाबा का बुलडोजर चला है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पूरे लाव लश्कर के साथ आधा दर्जन बुलडोजर लगाकर तुस्याना भूमि घोटाले के आरोपी राजेन्द्र मकोड़ा की अवैध बिल्डिंग को तोड़ डाला। देखते ही देखते सरकारी जमीन पर बनी हुई पांच मंजिला बिल्डिंग मिटटी में बदल गई। बाबा का बुलडोजर चलने की इस घटना की सर्वत्र चर्चा हो रही है।
Greater Noida News
तेरहवीं से पहले चला बुलडोजर
आपको बता दें कि अनेक भूमि घोटालों के मास्टर माईंड राजेन्द्र मकोड़ा की बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी। अभी तक राजेन्द्र मकोड़ा की तेरहवीं तक नहीं हुई है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा में कैलाश अस्पताल के पास (नॉलेज पार्क-1) में बनी राजेन्द्र मकोड़ा की कॉमर्शियल बिल्डिंग (मॉल) को बुलडोजर लगाकर तोड़ डाला। पूरे क्षेत्र में इस कार्रवाई की खबर आग की तरह फैल गई है।
प्राधिकरण से मिलीभगत करके ले ली थी जमीन
आपको बता दें कि राजेन्द्र मकोड़ा की जिस बिल्डिंग को तोड़ा गया है वह बिल्डिंग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के हरित क्षेत्र (नर्सरी) पर बनाई गई थी। यह जमीन राजेन्द्र मकोड़ा ने तुस्याना में अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन का मुआवजा उठाने के बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आवंटित करा ली थी। राजेन्द्र मकोड़ा ने तुस्याना की एक जमीन का 30 दिसंबर 1998 को फर्जी तरीके से मुआवजा उठा लिया था। जिस जमीन का मुआवजा उठाया गया था उसके अधिग्रहण के बदले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 6 प्रतिशत जमीन नॉलेज पार्क-। में आवंटित करा ली थी। वह जमीन हरित क्षेत्र की जमीन थी। फर्जीवाडा करके ली गई उस जमीन पर राजेन्द्र मकोडा ने विशालकाय कॉमर्शियल बिल्डिंग बना ली थी। बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुल्डोजर चलाकर उस बिल्डिंग को मिट्टी में मिला दिया है।
कैलाश भाटी भी हैं आरोपी
आपको बता दें कि जिस तुस्याना कांड से राजेन्द्र मकोड़ा चर्चित हुआ था उसी भूमि घोटाला कांड में भारतीय जनता पार्टी के MLC नरेन्द्र भाटी का भाई कैलाश भाटी भी अरोपी है। लंबी जेल काटने के बाद कैलाश भाटी इन दिनों जमानत पर रिहा है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने राजेन्द्र मकोड़ा की जिस बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया है। उस बिल्डिंग के आवंटन में कैलाश भाटी का अहम रोल बताया जाता है।
शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर : नोएडा समेत NCR में इस दिन नहीं मिलेगी शराब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।